भिलाई: BJP rally in Durg भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश के गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के रिसाली में आयोजित किया गया. जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी करने के लिए निर्देष दिया गया है. इस दौरान अजय चंद्राकर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने यहा कि अगर दुर्ग ग्रामीण में बीजेपी को जीत हासिल करनी है तो इस नारे पर काम करना होगा. नारा है. ताम्रध्वज साहू भगाओ और दुर्ग ग्रामीण बचाओ. क्योंकि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है. कि ऑनलाइन सट्टे का विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहा है. सट्टे को संरक्षण देना, मतलब कि छत्तीसगढ़ को लूटना है.Ajay Chandrakar attack on CM Baghel
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी: मिशन 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी है. 2023 के विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम लाने के लिए अब विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पार्टी द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में रिसाली नगर निगम क्षेत्र जो कि गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां भी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ें: दुर्ग में भूपेश सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में बीजेपी ने किया प्रदर्शन
बीजेपी नेताओं ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से की मुलाकात: भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार अजय चंद्राकर , रामविचार नेताम,और भूपेंद्र सवन्नी ने इस दौरान रिसाली में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी मुलाकात की. उनसे योजना के विषय मे बातचीत की. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार के चार साल के कार्यकाल के प्रदेश के इतिहास का डार्क ऐज बताया है. उनका कहना था, की इस कार्यकाल में अच्छा कुछ नहीं हुआ. सिर्फ अन्याय और अत्याचार हुआ है.
अजय चंद्राकर का सीएम भूपेश बघेल पर हमला: अजय चंद्राकर ने आरक्षण के मुद्दे पर भी बेबाक रूप से अपना पक्ष रखते हुये कहा 50 प्रतिशत से अधिक के आरक्षण के सभी मामले न्यायलय के पास है. लेकिन इस मामले में मुझे किसी से सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है. दरअसल मुख्यमंत्री ने ही आरक्षण के मुद्दे पर अजय चंद्राकर को आरक्षण विरोधी बताया था. जिस पर अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए ये बात कही है.