दुर्ग: बिजली बिल में बढ़ोत्तरी के विरोध में कलेक्टोरेट के सामने स्थित बिजली ऑफिस का घेराव बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने (bjp opposes rising electricity bill in durg) किया . इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति के खिलाफ बिजली ऑफिस के गेट पर ताला लगाकर विरोध जाहिर किया. वहीं आरक्षण के विरोध में पटेल चौक में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. Durg latest news
यह भी पढ़ें: Durg latest news भिलाई में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, वेतन नहीं मिलने का लगाया आरोप
बिजली ऑफिस का किया घेराव: राज्य सरकार के द्वारा सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल में मनमाने वृद्धि करने के विरोध में आज बिजली ऑफिस का घेराव किया गया. जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति पर भी बिजली ऑफिस के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की गई. भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के विरोध में मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. durg siege of electricity office
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना: भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि "बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सत्ता पाने वाली कांग्रेस की सरकार आम जनता को लूटने में लगी है. सरकार सुरक्षा निधि के नाम पर मनमाने वृद्धि कर बिजली बिल भेज रही है. इससे गरीब जनता की कमर टूट रही है."