दुर्ग: कोरोना महामारी की वजह से जहां पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है, जिसे देखते हुए धारा 144 लगाई गई है. इसके साथ ही हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन करने के निर्देश हैं. शासन-प्रशासन की सावधानी बरतने की इतनी अपील के बाद भी कुछ नियमों का उल्लंघन करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. दुर्ग में भाजपा के कुछ जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए बीजेपी स्थापना दिवस मनाया.
पूरे प्रदेश में कोरोना संकट को देखते हुए पार्टी ने स्थापना दिवस पर कही भी कार्यक्रम न करने की हिदायत दी थी, लेकिन दुर्ग के अहिवारा में पूर्व संसदीय सचिव, साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार और भाजपा जिलामंत्री चंचल बाफना समेत कुछ भाजपा के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने बेरला चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर नियमों का उल्लंघन किया. इसके साथ ही अटल चौक पर इकट्ठे होकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस के कार्यकर्ता ने की शिकायत
इसकी शिकायत कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव ने नंदिनी थाने में की है. शिकायत के आधार पर नंदिनी पुलिस ने धारा 188 और 34 के तहत 6 लोगों को नामजद और अन्य खिलाफ FIRदर्ज की है. जिस पर जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.