दुर्ग : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने दुर्ग लोकसभा सीट से विजय बघेल को टिकट दिया है. ऐलान के बाद विजय बघेल ने पाटन के शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया. वहीं समर्थकों ने विजय बघेल को टिकट मिलने के बाद पटाखे फोड़े और जमकर आतिशबाजी की. विजय बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, 'हाईकमान और प्रदेश के पदाधिकारी का आर्शीवाद है और कार्यकर्ताओं की मेहनत से दुर्ग लोकसभा जीतेंगे'.
कौन हैं विजय बघेल ?
विजय बघेल का जन्म 15 अगस्त 1959 को हुआ था. उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की. 1985 से 2004 तक बीएसपी के कर्मचारी रहे. विजय बघेल ने 1993 से कांग्रेस में राजनीति की शुरुआत की. इसके बाद साल 2000 में टिकट नहीं मिलने पर वे कांग्रेस छोड़कर भिलाई-3 चरोदा से निर्दलीय चुनाव लड़े. इसके बाद साल 2000 से 2005 तक नगर पालिका भिलाई 3 चरोदा के अध्यक्ष रहे.
2008 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल को हराया
साल 2003 में पाटन विधानसभा सीट पर एनसीपी से चुनाव लड़े और हार गए. इसके बाद साल 2004 में विजय ने भाजपा ज्वॉइन कर साल 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भूपेश बघेल के सामने पाटन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़े और जीतकर संसदीय सचिव बने. इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में हार गए.
विजय बघेल मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय युवा अध्यक्ष रहे हैं. इसके साथ ही सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के महामंत्री रहे. फिलहाल सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष हैं.