भिलाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का पार्थिव शरीर भिलाई लाया गया है. जहां उनके निजी आवास में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया है. भिलाई-3 के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का भिलाई आज अंतिम संस्कार होगा. बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का पार्थिव शरीर उनके निवास में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. सुबह से आम लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बिंदेश्वरी बघेल ने रविवार शाम करीब पांच बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.