दुर्ग : भिलाई में सिविक सेंटर के कला मंदिर में सेक्सोफोन की दुनिया कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर पलटवार किया और जमकर निशान साधा.
उन्होंने कहा कि, 'रमन सिंह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. लेकिन प्रदेश के बाहर कहीं भी उनका न दौरा और न ही कोई जिम्मेदारी दी गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें पहले नकारा और अब भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी नकार दिया है'.
बघेल ने किया पूर्व मुख्यमंत्री पर पलटवार
वहीं बघेल ने पार्षद के जरिए खरीद फरोख्त कर महापौर चुनने के रमन के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'मुझे याद है पांच साल पहले रमन सिंह चुनाव नहीं करवाना चाहते थे, तब हमनें सुप्रीम कोर्ट जाकर चुनाव करवाए थे'.
पढ़ें- बैक डोर मेयर की एंट्री चाहती है कांग्रेस, इसलिए बदली प्रक्रियाः रमन
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा हाईकमान ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम शामिल नहीं किया गया है.