ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel At Congress Bharosa Yatra: पाटन में कांग्रेस भरोसा यात्रा में भूपेश बघेल, सेलूद में भाजपा पर जमकर बरसे सीएम - bharosa yatra in patan vidhansabha

Bhupesh Baghel At Congress Bharosa Yatra छत्तीसगढ़ कांग्रेस भरोसा यात्रा शुरू हो चुकी है. सीएम भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में भरोसा यात्रा में शामिल हुए.

Bhupesh Baghel At Congress Bharosa Sammelan
कांग्रेस भरोसा यात्रा में भूपेश बघेल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 2, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 3:40 PM IST

कांग्रेस भरोसा यात्रा में भूपेश बघेल

दुर्ग: महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का भरोसे की यात्रा शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेलूद में भरोसा की यात्रा में शामिल हुए. यहां सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम भूपेश ने रमन सिंह और पीएम मोदी को जमकर घेरा.

  • मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के नेतृत्व में आज पाटन विधानसभा में "कांग्रेस भरोसा यात्रा" की शुरुआत हुई।
    इस भरोसा यात्रा में हम प्रदेश की 90 विधानसभाओं में सीधे जनता तक पहुंचेंगे और हमारी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।#कांग्रेस_भरोसा_यात्रा pic.twitter.com/TUg0aLnBGr

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी पर भूपेश का निशाना: भूपेश बघेल ने कहा कि 5 साल से छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसी भी चीज के लिए परेशान नहीं हुए. प्रधानमंत्री जी आए और झूठ परोसकर चले गए.प्रदेश में धान खरीदी केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार ने खोला. सोसाइटियों में कांग्रेस सरकार ने बढ़ोतरी की. किसान से 20 क्विंटल धान लेने का फैसला कांग्रेस सरकार ने किया. अब चुनाव में केंद्र सरकार पूरा क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है. सीएम ने रमन सिंह को भी घेरा.

छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार ने 2014 में 15 क्विंटल की जगह 10 क्विंटल धान खरीदने का ऐलान किया. डबल इंजन की सरकार में 10 क्विंटल कैसे हो गया? इस सरकार के समय 300 रुपये बोनस सिर्फ चुनाव के समय मिलते थे. मैंने पीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है किसानों को बोनस मत दो, मैंने लिखा कि आप सिर्फ अनुमति दीजिए हम रमन सरकार के दो साल का बोनस भी किसानों को देंगे.- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

पाटन में कांग्रेस भरोसा यात्रा : सेलूद से 10 हजार से ज्यादा युवा बाइक रैली के जरिए पाटन विधानसभा पहुंचे. 10 हजार से ज्यादा युवा बाइक से रैली के जरिए पाटन पहुंचे. ये यात्रा 13 गांवों से गुजरते हुए पाटन पहुंची. जहां सीएम भूपेश बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.

Kumari Shailaja In Congress Bharosa Yatra: सरगुजा में कांग्रेस की भरोसा यात्रा में कुमारी शैलजा
Congress Bharosa Yatra in Bhilai: वैशाली नगर से कांग्रेस के भरोसा यात्रा की शुरुआत, सैंकड़ो की संख्या में निकाली बाइक रैली
Bonus Satyagraha Of Farmers : राजनांदगांव में किसानों ने शुरु किया बोनस सत्याग्रह, रमन शासन के दौरान बकाया बोनस की मांग

सरगुजा में कांग्रेस भरोसा यात्रा में कुमारी शैलजा: अंबिकापुर में कांग्रेस भरोसा यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी पहुंची है. दरिमा एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, चंदन यादव समेत तमाम नेता व विधायकों ने उनका स्वाग्त किया. इसके बाद सभी पहले राजीव भवन पहुंचे. जहां से भरोसा यात्रा की शुरुआत हुई. सुबह के बारिश होने के करण कार्यक्रम निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ लेकिन उत्साहित कार्यकर्ता बारिश में भी बाइक रैली में शामिल हुए.

बता दें कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर भरोसा यात्रा निकाल रही हैं. इस यात्रा के जरिए भूपेश सरकार की उपबल्धियां और केंद्र और भाजपा सरकार की नाकामियां गिनाई जा रही है.

कांग्रेस भरोसा यात्रा में भूपेश बघेल

दुर्ग: महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का भरोसे की यात्रा शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेलूद में भरोसा की यात्रा में शामिल हुए. यहां सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम भूपेश ने रमन सिंह और पीएम मोदी को जमकर घेरा.

  • मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के नेतृत्व में आज पाटन विधानसभा में "कांग्रेस भरोसा यात्रा" की शुरुआत हुई।
    इस भरोसा यात्रा में हम प्रदेश की 90 विधानसभाओं में सीधे जनता तक पहुंचेंगे और हमारी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।#कांग्रेस_भरोसा_यात्रा pic.twitter.com/TUg0aLnBGr

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी पर भूपेश का निशाना: भूपेश बघेल ने कहा कि 5 साल से छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसी भी चीज के लिए परेशान नहीं हुए. प्रधानमंत्री जी आए और झूठ परोसकर चले गए.प्रदेश में धान खरीदी केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार ने खोला. सोसाइटियों में कांग्रेस सरकार ने बढ़ोतरी की. किसान से 20 क्विंटल धान लेने का फैसला कांग्रेस सरकार ने किया. अब चुनाव में केंद्र सरकार पूरा क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है. सीएम ने रमन सिंह को भी घेरा.

छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार ने 2014 में 15 क्विंटल की जगह 10 क्विंटल धान खरीदने का ऐलान किया. डबल इंजन की सरकार में 10 क्विंटल कैसे हो गया? इस सरकार के समय 300 रुपये बोनस सिर्फ चुनाव के समय मिलते थे. मैंने पीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है किसानों को बोनस मत दो, मैंने लिखा कि आप सिर्फ अनुमति दीजिए हम रमन सरकार के दो साल का बोनस भी किसानों को देंगे.- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

पाटन में कांग्रेस भरोसा यात्रा : सेलूद से 10 हजार से ज्यादा युवा बाइक रैली के जरिए पाटन विधानसभा पहुंचे. 10 हजार से ज्यादा युवा बाइक से रैली के जरिए पाटन पहुंचे. ये यात्रा 13 गांवों से गुजरते हुए पाटन पहुंची. जहां सीएम भूपेश बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.

Kumari Shailaja In Congress Bharosa Yatra: सरगुजा में कांग्रेस की भरोसा यात्रा में कुमारी शैलजा
Congress Bharosa Yatra in Bhilai: वैशाली नगर से कांग्रेस के भरोसा यात्रा की शुरुआत, सैंकड़ो की संख्या में निकाली बाइक रैली
Bonus Satyagraha Of Farmers : राजनांदगांव में किसानों ने शुरु किया बोनस सत्याग्रह, रमन शासन के दौरान बकाया बोनस की मांग

सरगुजा में कांग्रेस भरोसा यात्रा में कुमारी शैलजा: अंबिकापुर में कांग्रेस भरोसा यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी पहुंची है. दरिमा एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, चंदन यादव समेत तमाम नेता व विधायकों ने उनका स्वाग्त किया. इसके बाद सभी पहले राजीव भवन पहुंचे. जहां से भरोसा यात्रा की शुरुआत हुई. सुबह के बारिश होने के करण कार्यक्रम निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ लेकिन उत्साहित कार्यकर्ता बारिश में भी बाइक रैली में शामिल हुए.

बता दें कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर भरोसा यात्रा निकाल रही हैं. इस यात्रा के जरिए भूपेश सरकार की उपबल्धियां और केंद्र और भाजपा सरकार की नाकामियां गिनाई जा रही है.

Last Updated : Oct 2, 2023, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.