दुर्ग: महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का भरोसे की यात्रा शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेलूद में भरोसा की यात्रा में शामिल हुए. यहां सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम भूपेश ने रमन सिंह और पीएम मोदी को जमकर घेरा.
-
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के नेतृत्व में आज पाटन विधानसभा में "कांग्रेस भरोसा यात्रा" की शुरुआत हुई।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस भरोसा यात्रा में हम प्रदेश की 90 विधानसभाओं में सीधे जनता तक पहुंचेंगे और हमारी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।#कांग्रेस_भरोसा_यात्रा pic.twitter.com/TUg0aLnBGr
">मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के नेतृत्व में आज पाटन विधानसभा में "कांग्रेस भरोसा यात्रा" की शुरुआत हुई।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 2, 2023
इस भरोसा यात्रा में हम प्रदेश की 90 विधानसभाओं में सीधे जनता तक पहुंचेंगे और हमारी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।#कांग्रेस_भरोसा_यात्रा pic.twitter.com/TUg0aLnBGrमुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के नेतृत्व में आज पाटन विधानसभा में "कांग्रेस भरोसा यात्रा" की शुरुआत हुई।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 2, 2023
इस भरोसा यात्रा में हम प्रदेश की 90 विधानसभाओं में सीधे जनता तक पहुंचेंगे और हमारी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।#कांग्रेस_भरोसा_यात्रा pic.twitter.com/TUg0aLnBGr
मोदी पर भूपेश का निशाना: भूपेश बघेल ने कहा कि 5 साल से छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसी भी चीज के लिए परेशान नहीं हुए. प्रधानमंत्री जी आए और झूठ परोसकर चले गए.प्रदेश में धान खरीदी केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार ने खोला. सोसाइटियों में कांग्रेस सरकार ने बढ़ोतरी की. किसान से 20 क्विंटल धान लेने का फैसला कांग्रेस सरकार ने किया. अब चुनाव में केंद्र सरकार पूरा क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है. सीएम ने रमन सिंह को भी घेरा.
छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार ने 2014 में 15 क्विंटल की जगह 10 क्विंटल धान खरीदने का ऐलान किया. डबल इंजन की सरकार में 10 क्विंटल कैसे हो गया? इस सरकार के समय 300 रुपये बोनस सिर्फ चुनाव के समय मिलते थे. मैंने पीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है किसानों को बोनस मत दो, मैंने लिखा कि आप सिर्फ अनुमति दीजिए हम रमन सरकार के दो साल का बोनस भी किसानों को देंगे.- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
-
LIVE: कांग्रेस भरोसा यात्रा #कांग्रेस_भरोसा_यात्रा https://t.co/pqCxZeQnff
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: कांग्रेस भरोसा यात्रा #कांग्रेस_भरोसा_यात्रा https://t.co/pqCxZeQnff
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 2, 2023LIVE: कांग्रेस भरोसा यात्रा #कांग्रेस_भरोसा_यात्रा https://t.co/pqCxZeQnff
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 2, 2023
पाटन में कांग्रेस भरोसा यात्रा : सेलूद से 10 हजार से ज्यादा युवा बाइक रैली के जरिए पाटन विधानसभा पहुंचे. 10 हजार से ज्यादा युवा बाइक से रैली के जरिए पाटन पहुंचे. ये यात्रा 13 गांवों से गुजरते हुए पाटन पहुंची. जहां सीएम भूपेश बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.
सरगुजा में कांग्रेस भरोसा यात्रा में कुमारी शैलजा: अंबिकापुर में कांग्रेस भरोसा यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी पहुंची है. दरिमा एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, चंदन यादव समेत तमाम नेता व विधायकों ने उनका स्वाग्त किया. इसके बाद सभी पहले राजीव भवन पहुंचे. जहां से भरोसा यात्रा की शुरुआत हुई. सुबह के बारिश होने के करण कार्यक्रम निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ लेकिन उत्साहित कार्यकर्ता बारिश में भी बाइक रैली में शामिल हुए.
बता दें कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर भरोसा यात्रा निकाल रही हैं. इस यात्रा के जरिए भूपेश सरकार की उपबल्धियां और केंद्र और भाजपा सरकार की नाकामियां गिनाई जा रही है.