ETV Bharat / state

Bhilai News दुधमुंहे बच्चे के साथ मजदूरी करने पहुंची थी भिलाई, दर्दनाक हादसे ने ले ली जान - भिलाई के सुपेला में हादसा

Accident in Bhilai Supela भिलाई के सुपेला में अस्पताल का कंस्ट्रक्शन करने के दौरान हादसा हो गया. निर्माणधीन दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिला के दो छोटे बच्चे हैं. पुलिस ने जांच के बाद लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही हैं.

Bhilai News
भिलाई में दीवार गिरने से मौत
author img

By

Published : May 12, 2023, 7:56 AM IST

भिलाई: सुपेला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. एक और मजदूर मलबे के नीचे दबकर घायल हो गया. घायल मजदूर का सुपेला स्थित अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

दीवार गिरने से महिला की मौत: चंद्रा मौर्या सुपेला के पास लाइफ केयर हॉस्पिटल के पीछे डॉ अनूप गुप्ता का हॉस्पिटल बन रहा है. उन्होंने निर्माण का ठेका रायपुर के पवन पात्रा को दिया था. ठेकेदार ने मध्य प्रदेश के बालाघाट से मजदूरों को बुलवाया और निर्माण कार्य शुरू करवाया. बालाघाट पर आए मजदूर घटनास्थल पर ही रुककर काम करते थे. गुरुवार को भी साइट पर काम चल रहा था. हॉस्पिटल में अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए मिट्टी खोदने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान गड्ढे से लगी 8-10 फीट ऊंची दीवार अचानक भर भराकर मजदूरों पर गिर गई. गड्ढे में काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दब गए.

Kawardha : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, पुलिस को देखकर भागे कार सवार

दोनों मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. दीवार सीधे महिला मजदूर के सिर पर गिरी जिससे महिला मजदूर गंभीर घायल हो गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घायल मजदूर का इलाज जारी है. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पूरे मामले में आईपीसी की धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.

बालाघाट से मजदूरी करने भिलाई पहुंची थी महिला: मृतक महिला के 2 बच्चे हैं. एक बच्चा 5 साल का और दूसरा बच्चा सिर्फ 1 साल का है. जीवन यापन की तलाश में महिला अपने बच्चों के साथ बालाघाट से भिलाई पहुंची थी लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई.

भिलाई: सुपेला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. एक और मजदूर मलबे के नीचे दबकर घायल हो गया. घायल मजदूर का सुपेला स्थित अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

दीवार गिरने से महिला की मौत: चंद्रा मौर्या सुपेला के पास लाइफ केयर हॉस्पिटल के पीछे डॉ अनूप गुप्ता का हॉस्पिटल बन रहा है. उन्होंने निर्माण का ठेका रायपुर के पवन पात्रा को दिया था. ठेकेदार ने मध्य प्रदेश के बालाघाट से मजदूरों को बुलवाया और निर्माण कार्य शुरू करवाया. बालाघाट पर आए मजदूर घटनास्थल पर ही रुककर काम करते थे. गुरुवार को भी साइट पर काम चल रहा था. हॉस्पिटल में अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए मिट्टी खोदने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान गड्ढे से लगी 8-10 फीट ऊंची दीवार अचानक भर भराकर मजदूरों पर गिर गई. गड्ढे में काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दब गए.

Kawardha : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, पुलिस को देखकर भागे कार सवार

दोनों मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. दीवार सीधे महिला मजदूर के सिर पर गिरी जिससे महिला मजदूर गंभीर घायल हो गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घायल मजदूर का इलाज जारी है. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पूरे मामले में आईपीसी की धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.

बालाघाट से मजदूरी करने भिलाई पहुंची थी महिला: मृतक महिला के 2 बच्चे हैं. एक बच्चा 5 साल का और दूसरा बच्चा सिर्फ 1 साल का है. जीवन यापन की तलाश में महिला अपने बच्चों के साथ बालाघाट से भिलाई पहुंची थी लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.