दुर्ग/भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र से चोरी किये गए मैगेनेटिक क्वाइल का पता पुलिस ने लगाया है. दुर्ग पुलिस ने चोरी हुए मैगेनेटिक क्वाइल को बीएसपी के जोरातराई गेट के पास से बरामद करने में सफलता हासिल की है. लेकिन पुलिस को भिलाई स्टील प्लांट से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों का सुराग नहीं मिला है. दुर्ग पुलिस पूरे मामले को लेकर बड़े स्तर पर जांच पड़ताल कर रही है.
16 नग मैगेनेटिक क्वाइल की चोरी: भट्ठी थाना भिलाई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि सुबीद कुमार डे भिलाई इस्पात संयंत्र में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के अज्ञात व्यक्ति ने बोरिया गेट स्टोर नंबर 7 से 16 नग मैगेनेटिक क्वाइल गायब कर दिया है. जिसकी कीमत करीब 32 लाख के आसपास है. बाहर से 23 अक्टूबर को मैगेनेटिक क्वाइल को मंगाया गया था. इसे भंडार गृह नंबर 8 में रखना था, लेकिन भारी होने के वजह से उसे उतारते नहीं बना, तो क्रेन की मदद से उठाकर स्टोर नंबर 7 में रखवाया गया था.
"जांच पड़ताल में पता चला कि रात में बीएसपी के गेट में ताला लगाकर सील कर दिया जाता है. चोरी के दौरान ताला भी नहीं टूटा है. इससे आशंका जताई जा रही है कि चोरी में बीएसपी के कर्मचारी का मिलीभगत हो सकता है. पुलिस को पहले 4 नग मैगेनेटिक क्वाइल मिला था. जिसके बाद छानबीन के दौरान बाकी शेष 12 नग मैगेनेटिक क्वाइल भी जोरातराई से बरामद कर लिया गया है." - विपिन रंगारी, टीआई, भट्टी थाना भिलाई
पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी: दरअसल, भिलाई स्टील प्लांट के अंदर स्टोर नंबर 7 में रखे 32 लाख रुपए के मैगेनेटिक क्वाइल चोरी हो गई थी. शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान मामले में 12 नग मैगेनेटिक क्वाइल को पुलिस ने जोरातराई गेट के पास से बरामद करने में सफल रही. इससे पहले चार नग मैगेनेटिक क्वाइल को पुलिस ने बरामद किया था. इस तरह सभी 16 मैगेनेटिक क्वाइल बरामद कर लिया गया है. पुलिस इस मामले के अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है.