भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में फिर एक हादसा हुआ है. एक ठेका काम के दौरान मजदूर हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में ठेका मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. हादसे के बाद मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. लेकिन ठेका कंपनी ने मजदूर को भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल से प्राइवेट अस्पताल में ले गये हैं. जहां घायल मजदूर का इलाज जारी है.
कैसे हुआ हादसा : भिलाई स्टील प्लांट के लोको रिपेयर शॉप में शाम करीब 5 बजे काम के दौरान एक मजदूर स्लिप करके गिर गया. जिससे मजदूर के बाएं पैर और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. हादसे के कुछ समय के भीतर ही ठेका एजेंसी के लोग जख्मी मजदूर को वहां से लेकर प्राइवेट अस्पताल रवाना हो गए. घायल मजदूर का बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई में इलाज किया जा रहा है.
दरअसल, भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल में इलाज का खर्च महंगा है. इसलिए बीएसपी के ठेकेदार मजदूरों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराने को प्राथमिकता देते हैं. वहां, ईएसआई से कवर होने की वजह से भी इन्हें राहत मिलती है. हादसे के बाद ठेका कंपनी ने लिखकर दिया है कि वह मजदूर का बेहतर इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराएगी. इस आधार पर बीएसपी प्रबंधन ने सेक्टर 9 हॉस्पिटल से मजदूर को बीएम शाह हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज जारी है.