दुर्ग भिलाई: शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही और प्रबंधन की मनमानी का आरोप लगा है. मामले की जानकारी के बाद भाजपा कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से बीजेपी कार्यकर्ताओं की झुमाझटकी भी हुई.
ये है पूरा मामला:पूरा मामला भिलाई के एक निजी अस्पताल का है. जिले के इंद्रा नगर दुर्ग निवासी महिला का अल्सर का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने इलाज में देर होने के कारण मौत का आरोप अस्पताल प्रबंधन पर लगाया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर शव को अस्पताल के एंबुलेंस में ले जाने का दबाव बनाने का भी आरोप लगया. नाराज परिजनों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया.
हमारे खुद के पास एंबुलेंस है. जिसमें हम शव ले जाना चाहते हैं, लेकिन प्रबंधन ने अस्पताल की गाड़ी से शव ले जाने का दबाव बनाया.- मृतक के परिजन
दोषी पर कार्रवाई की कही जा रही बात: घटना की जानकारी के बाद भाजयुमो नेता भी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी हुई. मामले में बीजेपी कार्यकर्ता ने जमकर बवाल काटा.
मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट ने दिया जांच का आश्वासन: अस्पताल में काफी हंगामे के बाद पुलिस की मौजूदगी में ही मेडिकल सुप्रिटेंडेंट ने परिजनों और भाजयुमो नेताओं से बात की. इसके बाद जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. अस्पताल के मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट रमेश साहू ने कहा लापरवाही नहीं हुई है.डेड बॉडी थी, उसको प्राइवेट एंबुलेंस लेने के लिए आया था. अस्पताल में एंबुलेंस था. इसको ठीक कर लेंगे. जांच कर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे."