भिलाई: सुपेला थाना क्षेत्र में चार दोस्त शीतला तालाब पहुंचे. चारों दोस्तों ने मछली पकड़ने का प्लान बनाया. मछली पकड़ने के लिए कोई साधन नहीं होने के कारण युवकों ने ही एक लकड़ी की डोंगी बना ली. उसमें सवार होकर सभी तालाब में उतर गए.
डोंगी पलटने से तालाब में डूबा युवक: तालाब में डोंगी उतारने के बाद कुछ देर तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन डोंगी जैसे ही बड़े तालाब के बीच में पहुंची, वह अनियंत्रित होकर पलट गई. डोंगी के पलटने के बाद उसमें सवार तीन युवक तैरने लग गए लेकिन एक युवक को तैरना नहीं आता था. जिससे वह डूबने लगा. तीन युवक किसी तरह तैरकर तालाब के किनारे पहुंच गए. उन्होंने देखा कि उनके साथ मौजूद प्रकाश तालाब के किनारे नहीं पहुंचा. इसके बाद लड़कों ने इसके बारे में नजदीकी थाने में बताया.
SDRF की टीम ने ढूंढा शव: एसडीआरएफ के जवान तालाब पहुंचे और तालाब के अंदर प्रकाश की तलाश करने लगे. काफी गहराई में जाने के बाद टीम को युवक दिखाई दिया, लेकिन तब तक उसकी सांसे उखड़ चुकी थी. उसके शव को तालाब से बाहर निकाला गया.
Durg News: शिवनाथ नदी में युवक के डूबने का डेंजरस VIDEO, फ्रैंडशिप डे के दिन दोस्तों के सामने गई जान |
नानी के पास रहता था युवक: सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि युवक का नाम प्रकाश चौहान है, जिसकी उम्र 19 साल है. वह इंद्रा नगर सुपेला का रहने वाला है. इसी साल उसने 12 वीं की परीक्षा पास की थी और कॉलेज में एडमिशन लिया था. उसकी मां बिहार में रहती है और पिता मनोज चौहान पंजाब में काम करते हैं. वो अपने छोटे भाई के साथ अपनी नानी के पास सुपेला में रहता था. युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.