भिलाई: सुपेला रेलवे क्रासिंग पर बन रहे अंडरब्रिज निर्माण के लिए रविवार देर रात पावर ब्लॉक लिया गया. इस दौरान डाउन और मिडिल लाइन पर बाक्स पुशिंग को पूरा करने के लिए बिछाए गए गार्डर को हटाकर नई रेल पटरी बिछा दी गई. अब मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को फिर से पावर ब्लॉक लेकर अप लाइन से गार्डर हटाया जाएगा. इसके बाद सुपेला से घड़ी चौक की ओर अंडरब्रिज को जोड़ने वाली सड़क का काम शुरू किया जाएगा.
बारिश की वजह से काम पूरा करने में हुई देरी: सुपेला अंडरब्रिज के लिए बीती रात गार्डर हटाने का काम तीन में से दो पटरियों पर पूरा कर लिया गया. इसके लिए डाउन लाइन पर रात 1.48 से सुबह 7.10 बजे तक और मिडिल लाइन पर रात 2 से सुबह 5 बजे तक पावर ब्लॉक लिया गया था. लेकिन रात में हुई बारिश के चलते काम पूरा करने में दिक्कत हुई. आखिरकार सोमवार सुबह 9 बजे तक जरूरी काम पूरा करने के साथ ही ब्लॉक खत्म किया गया.
गार्डर निकालने को बाद बिछ गई नई पटरी: गार्डर निकालने के बाद अंडरब्रिज के बाक्स पुशिंग वाली जगह पर जीरा गिट्टी डालकर समतल किया गया. फिर गिट्टी बिछाकर सीमेंट स्लीपर से जुड़ी नई रेल पटरियों को बिछाया गया. अब अप लाइन में गार्डर हटाने के लिए मंगलवार रात 2.05 से 2.55 बजे तक पावर ब्लॉक लेने की तैयारी है. बारिश होने की स्थिति में समय को बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल जिन दो लाइन से गार्डर हटाकर रेल पटरी बिछाए गई है, उस पर सुरक्षा के लिहाज से अधिकतम 20 किमी प्रति घंटे से भी कम की रफ्तार में ट्रेनों को चलाया जा रहा है. जैसे जैसे काम होने पर पटरियों में मजबूती आएगी उसके अनुसार अंडरब्रिज वाली जगह से ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा किया जाएगा.
छह बाक्स की पुशिंग के लिए तीन लाइन पर बिछे थे गार्डर: अंडरब्रिज निर्माण के लिए छह बाक्स की पुशिंग के लिए तीनों लाइन पर गार्डर बिछाया गया था. बाक्स पुशिंग पूरा हो जाने के बाद ब्लॉक लेकर गार्डर हटाने का काम शुरू किया गया है. यह काम बुधवार सुबह तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद सुपेला से घड़ी चौक की ओर सड़क बनाने के लिए खुदाई की जाएगी. अंग्रेजी के वाय शेप में बन रहे इस अंडरब्रिज में टाउनशिप की दिशा की ओर सड़क बनाने के लिए खुदाई पूरी हो चुकी है. घड़ी चौक की ओर खोदाई करने के बाद सड़क निर्माण पूरा कर दीपावली से पहले आम जनता को अंडरब्रिज की सौगात देने का लक्ष्य रखा गया है.