ETV Bharat / state

Teejan Bai In Grip Of Eye Flu: पंडवानी गायिका तीजन बाई को आई फ्लू, सीएम बघेल ने फोन कर पूछा हाल - सीएम बघेल

Teejan Bai In Grip Of Eye Flu लोकगायिका पद्म विभूषण तीजन बाई की तबीयत खराब है. वो अपने गनियारी निवास में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं. बताया जा रहा है कि तीजन बाई को आई फ्लू भी हुआ है, जिसका ट्रीटमेंट डॉक्टर कर रहे हैं.

Teejan Bai In Grip Of Eye Flu
पंडवानी गायिका तीजन बाई को आई फ्लू
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 4:02 PM IST

पंडवानी गायिका तीजन बाई को आई फ्लू

भिलाई : छत्तीसगढ़ समेत देश का नाम विदेश में रोशन करने वाली पंडवानी गायिका तीजन बाई किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.पद्मविभूषण की उपाधि से सम्मानित इस कलाकार की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. कुछ दिनों पहले तीजनबाई को पैरालिसिस का अटैक आया था. इसके बाद उनके एक तरफ के अंगों ने काम करना बंद कर दिया. अस्पताल में इलाज के बाद तीजन बाई वापस लौटी. लेकिन उन्हें अब भी चलने फिरने में परेशानी हो रही है. वहीं खबर ये आ रही है कि तीजन बाई को आई फ्लू हुआ है.फिलहाल वो अपने गनियारी निवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहीं हैं.

सीएम भूपेश ने मेडिकल टीम को दिए निर्देश : लोक गायिका तीजनबाई की सेहत को लेकर उनके परिवार के साथ सीएम भूपेश बघेल भी चिंतित हैं. इसलिए उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए सीएम भूपेश ने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं.तीजन बाई के प्रति सीएम भूपेश का लगाव कितना ज्यादा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज समय निकालकर वो फोन पर तीजन बाई की सेहत की जानकारी परिवार वालों से लेते हैं.

इसी हफ्ते तीजन बाई ने मनाया है जन्मदिन : तीजन बाई ने हाल ही में 7 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया है. उनके जन्मदिन के अवसर पर तीजन बाई के घर पर कलाकार भी पहुंचे थे, जहां पर सभी ने तीजनबाई को मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान परिवार ने सीएम भूपेश को मदद के लिए धन्यवाद कहा है.

मुख्यमंत्री हमेशा टेलीफोन के माध्यम से तीजन बाई का हाल जानते हैं. उन्होंने डॉक्टरों की विशेष टीम भेजकर इलाज कराया. अब स्थिति में पहले से काफी सुधार है. आई फ्लू का इलाज भी डॉक्टर कर रहे हैं, जिसके लिए आई ड्रॉप दिया है. -रेणू देशमुख, तीजनबाई की बहू

जन्मदिन के अवसर पर तीजन बाई के घर पर स्थानीय कलाकार भी आए थे. इस दौरान कलाकारों ने तीजन बाई को मिठाई खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे माध्यम से तीजन बाई का हाल-चाल जानने के लिए संपर्क करते हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा डॉक्टरों की विशेष टीम को तीजन बाई की इलाज के लिए भेजते हैं. अभी स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है. -उर्वशी साहू, कलाकार

Chhattisgarh Eye Flu: आई फ्लू ने बढ़ाई ब्लैक चश्मों की मांग, जुलाई के महीने में बंपर बिक्री
Eye Flu Hotspot In Chhattisgarh: दुर्ग बना कंजेक्टिवाइटिस का हॉट स्पॉट, रायपुर नंबर दो पर, पूरे प्रदेश में अब तक 19873 मरीज
Eye Flu Cases In Chhattisgarh : आई फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, बलरामपुर के हाॅस्टल में संक्रमिल मिले 20 बच्चे

पैरालिसिस अटैक के उपचार के बाद घर पर ही तीजन बाई का इलाज चल रहा है. इस दौरान वीडियो कॉलिंग पर सीएम भूपेश बघेल ने बात भी की थी. मुख्यमंत्री ने तीजन बाई से कहा था कि पूरे छत्तीसगढ़वासी आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. आप जल्द स्वस्थ हो जाएंगी. सीएम भूपेश ने हर तरह से मदद का आश्वासन दिया था. बाद में मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे तीजन दीदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

पंडवानी गायिका तीजन बाई को आई फ्लू

भिलाई : छत्तीसगढ़ समेत देश का नाम विदेश में रोशन करने वाली पंडवानी गायिका तीजन बाई किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.पद्मविभूषण की उपाधि से सम्मानित इस कलाकार की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. कुछ दिनों पहले तीजनबाई को पैरालिसिस का अटैक आया था. इसके बाद उनके एक तरफ के अंगों ने काम करना बंद कर दिया. अस्पताल में इलाज के बाद तीजन बाई वापस लौटी. लेकिन उन्हें अब भी चलने फिरने में परेशानी हो रही है. वहीं खबर ये आ रही है कि तीजन बाई को आई फ्लू हुआ है.फिलहाल वो अपने गनियारी निवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहीं हैं.

सीएम भूपेश ने मेडिकल टीम को दिए निर्देश : लोक गायिका तीजनबाई की सेहत को लेकर उनके परिवार के साथ सीएम भूपेश बघेल भी चिंतित हैं. इसलिए उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए सीएम भूपेश ने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं.तीजन बाई के प्रति सीएम भूपेश का लगाव कितना ज्यादा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज समय निकालकर वो फोन पर तीजन बाई की सेहत की जानकारी परिवार वालों से लेते हैं.

इसी हफ्ते तीजन बाई ने मनाया है जन्मदिन : तीजन बाई ने हाल ही में 7 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया है. उनके जन्मदिन के अवसर पर तीजन बाई के घर पर कलाकार भी पहुंचे थे, जहां पर सभी ने तीजनबाई को मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान परिवार ने सीएम भूपेश को मदद के लिए धन्यवाद कहा है.

मुख्यमंत्री हमेशा टेलीफोन के माध्यम से तीजन बाई का हाल जानते हैं. उन्होंने डॉक्टरों की विशेष टीम भेजकर इलाज कराया. अब स्थिति में पहले से काफी सुधार है. आई फ्लू का इलाज भी डॉक्टर कर रहे हैं, जिसके लिए आई ड्रॉप दिया है. -रेणू देशमुख, तीजनबाई की बहू

जन्मदिन के अवसर पर तीजन बाई के घर पर स्थानीय कलाकार भी आए थे. इस दौरान कलाकारों ने तीजन बाई को मिठाई खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे माध्यम से तीजन बाई का हाल-चाल जानने के लिए संपर्क करते हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा डॉक्टरों की विशेष टीम को तीजन बाई की इलाज के लिए भेजते हैं. अभी स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है. -उर्वशी साहू, कलाकार

Chhattisgarh Eye Flu: आई फ्लू ने बढ़ाई ब्लैक चश्मों की मांग, जुलाई के महीने में बंपर बिक्री
Eye Flu Hotspot In Chhattisgarh: दुर्ग बना कंजेक्टिवाइटिस का हॉट स्पॉट, रायपुर नंबर दो पर, पूरे प्रदेश में अब तक 19873 मरीज
Eye Flu Cases In Chhattisgarh : आई फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, बलरामपुर के हाॅस्टल में संक्रमिल मिले 20 बच्चे

पैरालिसिस अटैक के उपचार के बाद घर पर ही तीजन बाई का इलाज चल रहा है. इस दौरान वीडियो कॉलिंग पर सीएम भूपेश बघेल ने बात भी की थी. मुख्यमंत्री ने तीजन बाई से कहा था कि पूरे छत्तीसगढ़वासी आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. आप जल्द स्वस्थ हो जाएंगी. सीएम भूपेश ने हर तरह से मदद का आश्वासन दिया था. बाद में मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे तीजन दीदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.