दुर्ग: भिलाई में जल्द ही बागेश्वर धाम के सरकार धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार सजने जा रहा है. जिले के जयंती स्टेडियम ग्राउंड में 22, 23 और 24 सितंबर को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री हनुमंत कथा का वाचन करेंगे. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. बुधवार को इसे लेकर भिलाई नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा बागेश्वर सरकार के कार्यक्रमों के बारे में बताया.
लंबे समय से था इंतजार: दया सिंह ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार की तैयारी लंबे समय से की जा रही थी. आखिरकार महाराज ने कथा का समय भी दे दिया है. 22 सितंबर से 24 सितंबर तक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार जयंती स्टेडियम से लगे मैदान में सजेगा. समिति की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही है. लगातार तीन दिनों तक पंडित शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा. इस दौरान शास्त्रीजी हनुमंत कथा का वाचन करेंगे. सुबह 11 से 2 बजे तक बागेश्वर महाराज का दिव्य दरबार सजेगा और शाम 4 से 7 बजे तक हनुमंत कथा का आयोजन होगा.
पुलिस प्रशासन के साथ बैठक के साथ तैयारियां शुरू: इसे लेकर दया सिंह ने भिलाई शहर वासियों को दरबार में आने का निमंत्रण दिया है. साथ ही कहा है कि अधिक संख्या में पहुंचकर लोग बाबा के मुख से हनुमानजी की महिमा सुनें. इस दौरान बाबा लोगों की समस्या भी सुनेंगे साथ ही समस्या का निपटारा करेंगे. पूरे कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है. आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने भी बैठकें शुरू कर दी है. इस आयोजन में भारी संख्या में लोग मौजूद होंगे.