ETV Bharat / state

Durg CISF IG: सीआईएसएफ आईजी पर भतीजी ने लगाया बड़ा आरोप, आईजी संजय प्रकाश ने कहा- पारिवारिक मामला - आईजी पर भतीजी ने लगाया बड़ा आरोप

Durg CISF IG सीआईएसएफ के दुर्ग रेंज के आईजी संजय प्रकाश पर उनकी भतीजी ने बंधक बनाकर उस पर निगरानी रखने का आरोप लगाया. युवती ने अपनी मौसी से इस बारे में बताया और मदद नहीं मिलने पर सुसाइड करने की बात कही. जिसके बाद पटना से युवती की मौसी अपनी भतीजी को लेने दुर्ग पहुंची.

CISF IG accused of taking niece hostage
सीआईएसएफ आईजी पर आरोप
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 1:47 PM IST

सीआईएसएफ आईजी पर आरोप

दुर्ग: सीआईएसएफ आईजी पर अपनी ही भतीजी को कथित रूप से बंधक बनाकर उसे मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगा है. इसकी जानकारी खुद आईजी की भतीजी ने अपनी मौसी को दी. जिसके बाद दानापुर, बिहार से उसकी मौसी महिला विकास मंच से जुड़े लोगों के साथ दुर्ग पहुंची और एसपी से मदद मांगी.

आईजी पर क्या है कथित आरोप: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल उतई के आईजी संजय प्रकाश की भतीजी उनके साथ रहती है. 22 साल की इस युवती के पिता बैंक मैनेजर थे. पैतृक रूप से जमींदार परिवार से थे. युवती के माता पिता की मौत हो गई. जिसके बाद उनकी इकलौती बेटी को उसके चाचा यानी सीआईएसएफ आईजी दुर्ग संजय प्रकाश पिछले साल अपने साथ भिलाई के सीआईएसएफ कैंपस उतई लेकर आ गए.

कैसे हुआ मामले का खुलासा: मामले का खुलासा उस समय हुआ जब युवती की मौसी, महिला विकास मंच से जुड़े लोगों को साथ लेकर आईजी से मिलने उनके घर पहुंची. युवती की मौसी और महिला विकास मंच के मुताबिक युवती से उन्हें मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद वे दुर्ग एसपी ऑफिस पहुंचे.

युवती ने कहीं थी आत्महत्या की बात: बच्ची की मौसी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से आईजी की भतीजी उनसे सोशल मीडिया के जरिए अपनी परेशानी बताती थी. युवती की मौसी अनीता शर्मा का आरोप है कि युवती ने अपने आईजी चाचा पर आरोप लगाया कि वे उसे कहीं भी बाहर निकलने नहीं देते हैं. हर समय उस पर निगरानी रखी जाती है. प्रॉपर्टी के पेपर पर साइन करवाया जा रहा है. उसे इस बंधन से यदि जल्द नहीं छुड़ाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी. युवती की मौसी का कहना है कि वे सब जानने के बाद उन्होंने उसके चाचा आईजी संजय प्रकाश से मोबाइल पर बात करने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने पारिवारिक मामला बताकर बात करने से मना कर दिया.

भतीजी लगातार इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में रहती थी. पटना के बगीचे को उसके चाचा द्वारा बेचे जाने के बाद उसने सुसाइड करने की भी बात कही।.प्रॉपर्टी के पेपर में उसके साइन करवाए जाते थे. अब पटना के फ्लैट बेचने का भी दबाव बनाया जा रहा है.- अनीता शर्मा, युवती की मौसी

इसके बाद क्या हुआ: युवती की मौसी ने पटना महिला विकास मंच से संपर्क किया. अनीता शर्मा ने इंस्टाग्राम में भेजे गए भतीजी के मैसेज का हवाला देते हुए उनसे मदद मांगी. महिला विकास मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा कुमारी, संरक्षक वीना मानवी और उपाध्यक्ष फहीमा खातून दुर्ग पहुंचे. पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा से मिलकर पूरी कहानी बताई.

Action Against Adulterated Liquor : बलौदाबाजार में मिलावटी शराब को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई, शराब घोटाले से जुड़ सकते हैं तार !
Janjgir Champa Crime News : जांजगीर मर्डर कांड की वजह तलाश रही पुलिस, मानसिक रोगी ने बीवी समेत ली थी तीन बच्चों की जान
Live Theft Video In Temple : जांजगीर चांपा में देवी देवता भी नहीं सेफ, चोर ने मंदिर में पहले किया प्रणाम, फिर उड़ाए देवी मां के गहने, वारदात सीसीटीवी में कैद

मामला प्रॉपर्टी विवाद का: महिला विकास मंच की संरक्षक वीना मानवी ने बताया कि युवती की मौसी ने इस प्रकरण में मदद मांगी थी. मामला प्रॉपर्टी विवाद का है.जिसमें युवती खुद भी इंट्रेस्ट ले रही है. क्योंकि उसके माता पिता के मौत के बाद जो उसके हिस्से की संपत्ति थी वह उस संपति को किसी को नहीं होने देना चाहती है. इसके अलावा उससे पूछताछ में यह भी पता चला है कि उसे घर में ही रखा जाता था और उस पर निगरानी के लिए तमाम तरीके अपनाए जाते हैं.

बच्ची का घर पटना में था. वो पटना में अपने मामा और मौसी के पास रहना चाह रही है. उस नोट का मतलब था कि मुझे यहां से निकालिए. हमने निकाल लिया. वीणा मानवी, संरक्षण, महिला विकास मंच

पुलिस ने मौसी और युवकी को मिलाया: दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि उतई थाना क्षेत्र के सीआईएसएफ यूनिट के आईजी संजय प्रकाश से मिलने युवती की मौसी आई थी, मौसी का आरोप है कि भतीजी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद पुलिस से संपर्क किया.

आईजी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी के भी मिलने से किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है. इंडिपेंडेंट एजेंसी भी साथ में रहे. महिला बाल विकास से संपर्क कर सखी सेंटर के कर्मचारियों के साथ उनकी मौसी को आईजी निवास भेजा गया. जहां उनकी मौजूदगी में युवती और उसकी मौसी की मुलाकात हुई. युवती ने पटना अपने मामा के घर जाने की इच्छा जाहिर की है. वो अपनी मौसी के साथ बिहार चली जाएगी. शलभ सिन्हा, दुर्ग एसपी

आरोपों पर आई जी ने क्या कहा: मामले का खुलासा होने के बाद सीआईएसएफ आईजी संजय प्रकाश ने इस मामले में किसी तरह की बात मीडिया में कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मामला पारिवारिक है. प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है.

सीआईएसएफ आईजी पर आरोप

दुर्ग: सीआईएसएफ आईजी पर अपनी ही भतीजी को कथित रूप से बंधक बनाकर उसे मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगा है. इसकी जानकारी खुद आईजी की भतीजी ने अपनी मौसी को दी. जिसके बाद दानापुर, बिहार से उसकी मौसी महिला विकास मंच से जुड़े लोगों के साथ दुर्ग पहुंची और एसपी से मदद मांगी.

आईजी पर क्या है कथित आरोप: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल उतई के आईजी संजय प्रकाश की भतीजी उनके साथ रहती है. 22 साल की इस युवती के पिता बैंक मैनेजर थे. पैतृक रूप से जमींदार परिवार से थे. युवती के माता पिता की मौत हो गई. जिसके बाद उनकी इकलौती बेटी को उसके चाचा यानी सीआईएसएफ आईजी दुर्ग संजय प्रकाश पिछले साल अपने साथ भिलाई के सीआईएसएफ कैंपस उतई लेकर आ गए.

कैसे हुआ मामले का खुलासा: मामले का खुलासा उस समय हुआ जब युवती की मौसी, महिला विकास मंच से जुड़े लोगों को साथ लेकर आईजी से मिलने उनके घर पहुंची. युवती की मौसी और महिला विकास मंच के मुताबिक युवती से उन्हें मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद वे दुर्ग एसपी ऑफिस पहुंचे.

युवती ने कहीं थी आत्महत्या की बात: बच्ची की मौसी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से आईजी की भतीजी उनसे सोशल मीडिया के जरिए अपनी परेशानी बताती थी. युवती की मौसी अनीता शर्मा का आरोप है कि युवती ने अपने आईजी चाचा पर आरोप लगाया कि वे उसे कहीं भी बाहर निकलने नहीं देते हैं. हर समय उस पर निगरानी रखी जाती है. प्रॉपर्टी के पेपर पर साइन करवाया जा रहा है. उसे इस बंधन से यदि जल्द नहीं छुड़ाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी. युवती की मौसी का कहना है कि वे सब जानने के बाद उन्होंने उसके चाचा आईजी संजय प्रकाश से मोबाइल पर बात करने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने पारिवारिक मामला बताकर बात करने से मना कर दिया.

भतीजी लगातार इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में रहती थी. पटना के बगीचे को उसके चाचा द्वारा बेचे जाने के बाद उसने सुसाइड करने की भी बात कही।.प्रॉपर्टी के पेपर में उसके साइन करवाए जाते थे. अब पटना के फ्लैट बेचने का भी दबाव बनाया जा रहा है.- अनीता शर्मा, युवती की मौसी

इसके बाद क्या हुआ: युवती की मौसी ने पटना महिला विकास मंच से संपर्क किया. अनीता शर्मा ने इंस्टाग्राम में भेजे गए भतीजी के मैसेज का हवाला देते हुए उनसे मदद मांगी. महिला विकास मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा कुमारी, संरक्षक वीना मानवी और उपाध्यक्ष फहीमा खातून दुर्ग पहुंचे. पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा से मिलकर पूरी कहानी बताई.

Action Against Adulterated Liquor : बलौदाबाजार में मिलावटी शराब को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई, शराब घोटाले से जुड़ सकते हैं तार !
Janjgir Champa Crime News : जांजगीर मर्डर कांड की वजह तलाश रही पुलिस, मानसिक रोगी ने बीवी समेत ली थी तीन बच्चों की जान
Live Theft Video In Temple : जांजगीर चांपा में देवी देवता भी नहीं सेफ, चोर ने मंदिर में पहले किया प्रणाम, फिर उड़ाए देवी मां के गहने, वारदात सीसीटीवी में कैद

मामला प्रॉपर्टी विवाद का: महिला विकास मंच की संरक्षक वीना मानवी ने बताया कि युवती की मौसी ने इस प्रकरण में मदद मांगी थी. मामला प्रॉपर्टी विवाद का है.जिसमें युवती खुद भी इंट्रेस्ट ले रही है. क्योंकि उसके माता पिता के मौत के बाद जो उसके हिस्से की संपत्ति थी वह उस संपति को किसी को नहीं होने देना चाहती है. इसके अलावा उससे पूछताछ में यह भी पता चला है कि उसे घर में ही रखा जाता था और उस पर निगरानी के लिए तमाम तरीके अपनाए जाते हैं.

बच्ची का घर पटना में था. वो पटना में अपने मामा और मौसी के पास रहना चाह रही है. उस नोट का मतलब था कि मुझे यहां से निकालिए. हमने निकाल लिया. वीणा मानवी, संरक्षण, महिला विकास मंच

पुलिस ने मौसी और युवकी को मिलाया: दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि उतई थाना क्षेत्र के सीआईएसएफ यूनिट के आईजी संजय प्रकाश से मिलने युवती की मौसी आई थी, मौसी का आरोप है कि भतीजी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद पुलिस से संपर्क किया.

आईजी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी के भी मिलने से किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है. इंडिपेंडेंट एजेंसी भी साथ में रहे. महिला बाल विकास से संपर्क कर सखी सेंटर के कर्मचारियों के साथ उनकी मौसी को आईजी निवास भेजा गया. जहां उनकी मौजूदगी में युवती और उसकी मौसी की मुलाकात हुई. युवती ने पटना अपने मामा के घर जाने की इच्छा जाहिर की है. वो अपनी मौसी के साथ बिहार चली जाएगी. शलभ सिन्हा, दुर्ग एसपी

आरोपों पर आई जी ने क्या कहा: मामले का खुलासा होने के बाद सीआईएसएफ आईजी संजय प्रकाश ने इस मामले में किसी तरह की बात मीडिया में कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मामला पारिवारिक है. प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है.

Last Updated : Aug 6, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.