ETV Bharat / state

भिलाई नगर निगम खोल रहा पुरानी योजनाओं की फाइल, राजीव युवा मितान क्लब के खर्चे पर रोक - राजीव युवा मितान क्लब

Bhilai Nagar Nigam सरकार बदलते ही पुरानी फाइलें खुलनी शुरू हो गई है. भिलाई नगर निगम पुरानी सभी योजनाओं की फाइलें संबंधित विभागों से मंगानी शुरू कर दी है.

Bhilai nagar nigam
भिलाई नगर निगम
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2023, 2:30 PM IST

भिलाई: नगर पालिका निगम ने फिजूल खर्ची पर रोक लगाने के साथ ही फाइलों की जांच शुरू कर दी है. ऐसा कोई विभाग नहीं बचा है, जहां से फाइलें नहीं मंगाई जा रही है. इस मामले में राज्य शासन ने निगम द्वारा किए गए खर्च की फाइल की जांच कर देय राशि रोकने के निर्देश दे दिये है. भिलाई निगम में इस तरह की कार्यशैली से अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा है, यह भी चर्चा होने लगी है कि कुछ अधिकारी के ट्रांसफर भी अन्य निकायों में हो सकते हैं.

इन विभागों से मांगी गई फाइलें: भवन अनुज्ञा विभाग के समस्त फाइलों की जानकारी मांगी जा रही है. कितने फाइलों का निराकरण अब तक हुआ है. कितने फाइल नियमितीकरण में लगाए गए हैं. टाउन एंड कंट्री से कितनी फाइलें नियमित होकर आई है, कितने को रोका गया है. पूर्ण प्रमाण पत्र कितने दिए हैं. ऐसी सभी जानकारी मांगी जा रही है. इसी तरह संपदा विभाग में नाम परिवर्तन, लीज नवीनीकरण, नामांतरण, एनओसी की फाइलों की जानकारी ली जा रही है. उद्यान विभाग में वृक्षारोपण की जानकारी, गार्डन के रखरखाव संधारण मरम्मत में किए गए वर्ष भर के खर्च की जानकारी मांगी जा रही है. महापौर परिषद में विकास कार्यों की कितने फाइलें आई है, कितनो को स्वीकृति दी गई है कितने पर वसूली हुई है, इसका लेखाजोखा मांगा जा रहा है.

संपत्ति कर की वसूली की भी जानकारी मांगी है. वित्त विभाग से किन-किन एजेंसी को भुगतान हुआ इसकी भी संपूर्ण जानकारी मांगी गई है. विकास कार्यों की जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है. एलईडी लाइट, मिनी स्टेडियम, फूट टाइल्स, उद्यान, सड़क, नाली, तारामंडल इंदौर स्टेडियम कुछ संसाधनों की खरीदी जैसे फाइलों की जांच होनी है.

राजीव युवा मितान क्लब के व्यय को किया बंद: सरकार बदलने के बाद भिलाई निगम ने राजीव युवा मितान क्लब योजना के व्यय को बंद कर दिया है. खेल एवं युवा कल्याण के संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने अब तक राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत विभिन्न व्यय की जानकारी एवं व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा है. वर्ष 2021-22 में क्लब संचालित किया गया था. प्रति तिमाही प्रति क्लब को 25000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है. निगम आयुक्त द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के बैंक खाते में राशि भेजी जाती है.

अब तक 132.48 करोड रुपए खर्च: राजीव युवा मितान क्लब योजना के क्रियान्वयन के लिए अब तक जिला स्तरीय समितियां को 13248.75 लाख रुपए बांटे गए हैं. दुर्ग जिले में वर्ष 2021-22 में प्रथम किस्त में लगभग 1.52 करोड़, अब तक जारी द्वितीय किस्त की कुल राशि 1.28 करोड़ है. इसी तरह वर्ष 2023 24 की द्वितीय किस्त की शेष राशि 2.37 करोड़ द्वितीय एवं तृतीय तिमाही की राशि 3 करोड़ रुपए है. इस तरह दुर्ग जिले में राशि 6.10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.

अटल विश्वविद्यालय एग्जाम डेट, जानिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
कैसा रहा राजनांदगांव के लिए साल 2023, एक क्लिक में जानिए जवाब ?
कुसमुंडा कोयला खदान के मजदूर परेशान, जानिए क्या है मामला



भिलाई: नगर पालिका निगम ने फिजूल खर्ची पर रोक लगाने के साथ ही फाइलों की जांच शुरू कर दी है. ऐसा कोई विभाग नहीं बचा है, जहां से फाइलें नहीं मंगाई जा रही है. इस मामले में राज्य शासन ने निगम द्वारा किए गए खर्च की फाइल की जांच कर देय राशि रोकने के निर्देश दे दिये है. भिलाई निगम में इस तरह की कार्यशैली से अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा है, यह भी चर्चा होने लगी है कि कुछ अधिकारी के ट्रांसफर भी अन्य निकायों में हो सकते हैं.

इन विभागों से मांगी गई फाइलें: भवन अनुज्ञा विभाग के समस्त फाइलों की जानकारी मांगी जा रही है. कितने फाइलों का निराकरण अब तक हुआ है. कितने फाइल नियमितीकरण में लगाए गए हैं. टाउन एंड कंट्री से कितनी फाइलें नियमित होकर आई है, कितने को रोका गया है. पूर्ण प्रमाण पत्र कितने दिए हैं. ऐसी सभी जानकारी मांगी जा रही है. इसी तरह संपदा विभाग में नाम परिवर्तन, लीज नवीनीकरण, नामांतरण, एनओसी की फाइलों की जानकारी ली जा रही है. उद्यान विभाग में वृक्षारोपण की जानकारी, गार्डन के रखरखाव संधारण मरम्मत में किए गए वर्ष भर के खर्च की जानकारी मांगी जा रही है. महापौर परिषद में विकास कार्यों की कितने फाइलें आई है, कितनो को स्वीकृति दी गई है कितने पर वसूली हुई है, इसका लेखाजोखा मांगा जा रहा है.

संपत्ति कर की वसूली की भी जानकारी मांगी है. वित्त विभाग से किन-किन एजेंसी को भुगतान हुआ इसकी भी संपूर्ण जानकारी मांगी गई है. विकास कार्यों की जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है. एलईडी लाइट, मिनी स्टेडियम, फूट टाइल्स, उद्यान, सड़क, नाली, तारामंडल इंदौर स्टेडियम कुछ संसाधनों की खरीदी जैसे फाइलों की जांच होनी है.

राजीव युवा मितान क्लब के व्यय को किया बंद: सरकार बदलने के बाद भिलाई निगम ने राजीव युवा मितान क्लब योजना के व्यय को बंद कर दिया है. खेल एवं युवा कल्याण के संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने अब तक राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत विभिन्न व्यय की जानकारी एवं व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा है. वर्ष 2021-22 में क्लब संचालित किया गया था. प्रति तिमाही प्रति क्लब को 25000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है. निगम आयुक्त द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के बैंक खाते में राशि भेजी जाती है.

अब तक 132.48 करोड रुपए खर्च: राजीव युवा मितान क्लब योजना के क्रियान्वयन के लिए अब तक जिला स्तरीय समितियां को 13248.75 लाख रुपए बांटे गए हैं. दुर्ग जिले में वर्ष 2021-22 में प्रथम किस्त में लगभग 1.52 करोड़, अब तक जारी द्वितीय किस्त की कुल राशि 1.28 करोड़ है. इसी तरह वर्ष 2023 24 की द्वितीय किस्त की शेष राशि 2.37 करोड़ द्वितीय एवं तृतीय तिमाही की राशि 3 करोड़ रुपए है. इस तरह दुर्ग जिले में राशि 6.10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.

अटल विश्वविद्यालय एग्जाम डेट, जानिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
कैसा रहा राजनांदगांव के लिए साल 2023, एक क्लिक में जानिए जवाब ?
कुसमुंडा कोयला खदान के मजदूर परेशान, जानिए क्या है मामला



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.