दुर्ग: भिलाई नगर निगम ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों से निकल रहे कचरे के लिए अलग से कचरा वाहन की व्यवस्था की है. इन कचरों को सामान्य कचरे से अलग रखकर नष्ट किया जा रहा है. कोविड पेशेंट के घरों से सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग लिया जा रहा है. सूखे कचरे में दवाईयों के रैपर होते हैं, जिन्हें अलग से डिब्बे में रखा जा रहा है. वहीं गीले कचरे को तत्काल डिस्पोज किया जा रहा है.
सफाई मित्र फॉलो कर रहे कोविड प्रोटोकॉल
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफाई कर्मचारी होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजिटिव मरीजों के दरवाजों तक पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. मरीजों के परिजन भी व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आसपास के लोग भी दूरी बना लेते हैं, लेकिन नगर निगम का सफाई अमला बिना हीन भावना के नियमित रूप से कचरा कलेक्शन करने आ रहा है. उनके व्यवहार में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं है. इस तरह के जज्बे को देखते हुए लोगों ने सफाई कर्मचारियों की जमकर तारीफ की है.
लॉकडाउन में बढ़ा ट्रांसफॉर्मर में शॉट सर्किट का खतरा, मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति
निगम प्रशासन कोविड पेशेंट के कचरे को सामान्य कचरे से अलग रखकर नष्ट करवा रहा है. होम आइसोलेशन वाले घरों में स्टिकर चस्पा किया होता है. जिससे सफाई मित्रों को होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घरों की जानकारी हो जाती है. उन्हें कचरा इकट्ठा करने में कोई कन्फ्यूजन नहीं रहता. निगम प्रशासन ने सफाई मित्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें मास्क, दस्ताना, गम बूट जैसी सुरक्षा सामग्री मुहैया कराई है.
ई-रिक्शा आने के बाद कचरा कलेक्शन में तेजी
निगम क्षेत्र अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा आने के बाद काम में तेजी आई है. कचरे के परिवहन के साथ ही प्रदूषण को कम करने में भी ई-रिक्शा कारगर साबित हो रहा है. नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पेशेंट के घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग लिया जा रहा है, साथ ही इसे तुरन्त डिस्पोज किया जाता है. यह कार्य भिलाई निगम के सभी जोन क्षेत्रों में इसी तर्ज पर किया जा रहा है.