ETV Bharat / state

भिलाई: रास्ते पर सामान रखने वाले दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:29 AM IST

आए दिन जवाहर मार्केट में जाम की स्थिति को देखते हुए लापरवाह दुकानदारों के खिलाफ भिलाई नगर निगम की टीम ने जुर्माना की कार्रवाई की है. निगम क्षेत्र में ज्यादातर दुकानदार सड़क पर सामान बढ़ाकर व्यवसाय करते हैं.

Breaking News

भिलाई: सड़क पर सामान रखकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों पर भिलाई नगर निगम की टीम ने रविवार की शाम कार्रवाई की है. जोन 3 की आयुक्त प्रीति सिंह के निर्देश पर जोन के राजस्व विभाग ने जवाहर मार्केट में सड़कों पर होर्डिंग और सामान रखने वाले 12 दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए 10 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया है.

दुकान के सामने रखी गई टेबल कुर्सियां भी हटाई गई है. ताकि लोगों को किसी भी तरह से अवागमन की समस्या न हो. निगम क्षेत्र में ज्यादातर दुकानदार सड़क पर सामान बढ़ाकर व्यवसाय करते हैं. जिसकी वजह से अवागमन बाधित होने के साथ ही ट्रैफिक जाम की भी समस्या बनी रहती है. लोगों को इन क्षेत्रों में अक्सर जाम का सामना करना पड़ता था.

पढ़ें: सभ्यता-संस्कृति, परंपरा और दवा के साथ आय का साधन है ये 'बेटे' जैसा वृक्ष

कार्रवाई करने के निर्देश

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र के सभी बाजार में दुकान से बाहर अतिरिक्त सामान फैलाकर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जोन 3 राजस्व आयोग की टीम सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर के साथ जवाहर मार्ग मार्केट पहुंची थी. दुकानदारों के खिलाफ अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि बहुत से व्यापारियों ने दुकान के सामने बोर्ड और स्टैंडी होर्डिंग्स लगाए थे. दुकान के सामने काफी दूर तक सामान रखने से सड़क में आवागमन बाधित होता है. ऐसे व्यापारियों के सामान हटवाया गया और दोबारा ऐसा ना करने की समझाइश भी दी गई है. सड़क किनारे फास्ट फूड का व्यवसाय और ठेला लगाने वालों को एक किनारे व्यवसाय करने की हिदायत दी गई है.

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

  • अपना बाजार पर 2000 का जुर्माना
  • वीआईपी बैग हाउस पर 500 का जुर्माना
  • आर्मी स्टोर पर 2000 का जुर्माना
  • शिव बेकरी पर 500 का जुर्माना
  • अरिहंत बैंक पर 500 का जुर्माना
  • साईं कलेक्शन पर 2000 का जुर्माना
  • केजीएन ज्वेलर्स पर 500 का जुर्माना
  • राजा ड्राई फ्रूट पर 500 का जुर्माना
  • श्री जैन पर 500 का जुर्माना
  • केसी मंडल पर 500 का जुर्माना
  • योगेश अग्रवाल पर 500 का जुर्माना
  • मुकेश जनरल स्टोर पर 500 का जुर्माना

भिलाई: सड़क पर सामान रखकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों पर भिलाई नगर निगम की टीम ने रविवार की शाम कार्रवाई की है. जोन 3 की आयुक्त प्रीति सिंह के निर्देश पर जोन के राजस्व विभाग ने जवाहर मार्केट में सड़कों पर होर्डिंग और सामान रखने वाले 12 दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए 10 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया है.

दुकान के सामने रखी गई टेबल कुर्सियां भी हटाई गई है. ताकि लोगों को किसी भी तरह से अवागमन की समस्या न हो. निगम क्षेत्र में ज्यादातर दुकानदार सड़क पर सामान बढ़ाकर व्यवसाय करते हैं. जिसकी वजह से अवागमन बाधित होने के साथ ही ट्रैफिक जाम की भी समस्या बनी रहती है. लोगों को इन क्षेत्रों में अक्सर जाम का सामना करना पड़ता था.

पढ़ें: सभ्यता-संस्कृति, परंपरा और दवा के साथ आय का साधन है ये 'बेटे' जैसा वृक्ष

कार्रवाई करने के निर्देश

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र के सभी बाजार में दुकान से बाहर अतिरिक्त सामान फैलाकर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जोन 3 राजस्व आयोग की टीम सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर के साथ जवाहर मार्ग मार्केट पहुंची थी. दुकानदारों के खिलाफ अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि बहुत से व्यापारियों ने दुकान के सामने बोर्ड और स्टैंडी होर्डिंग्स लगाए थे. दुकान के सामने काफी दूर तक सामान रखने से सड़क में आवागमन बाधित होता है. ऐसे व्यापारियों के सामान हटवाया गया और दोबारा ऐसा ना करने की समझाइश भी दी गई है. सड़क किनारे फास्ट फूड का व्यवसाय और ठेला लगाने वालों को एक किनारे व्यवसाय करने की हिदायत दी गई है.

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

  • अपना बाजार पर 2000 का जुर्माना
  • वीआईपी बैग हाउस पर 500 का जुर्माना
  • आर्मी स्टोर पर 2000 का जुर्माना
  • शिव बेकरी पर 500 का जुर्माना
  • अरिहंत बैंक पर 500 का जुर्माना
  • साईं कलेक्शन पर 2000 का जुर्माना
  • केजीएन ज्वेलर्स पर 500 का जुर्माना
  • राजा ड्राई फ्रूट पर 500 का जुर्माना
  • श्री जैन पर 500 का जुर्माना
  • केसी मंडल पर 500 का जुर्माना
  • योगेश अग्रवाल पर 500 का जुर्माना
  • मुकेश जनरल स्टोर पर 500 का जुर्माना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.