दुर्ग: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद भिलाई नगर निगम सख्त हो गया है. घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भी निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने नियमित रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की टीम ने फेस कवर नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
निगम की टीम सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण कर रही है. 44 लोगों से मास्क नहीं पहनने पर 3 हजार 950 रुपये जुर्माना वसूला गया है. निगम का कहना है कि ऐसे बहुत से लोग हैं, जो बिना मास्क पहने सावर्जनिक स्थान पर जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण एक-दूसरे में फैलने की संभावना बढ़ जाती है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,584 नए मामले, 78 मौत
44 लोगों पर कार्रवाई
- जोन क्रमांक 1, नेहरू नगर में 5 लोगों से 500 रुपये वसूला गया.
- जोन क्रमांक 2, वैशालीनगर में 9 लोगों से 450 रुपये वसूला गया.
- जोन क्रमांक 3, मदरटेरेसा में 6 लोगों से 600 रुपये वसूला गया.
- जोन क्रमांक 4, शिवाजी नगर में 22 लोगों से 2200 रुपये वसूला गया.
- जोन क्रमांक 5, सेक्टर एरिया में 2 लोगों से 200 रुपये वसूला गया.