दुर्ग: भिलाई नगर निगम के महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव कोरोना संक्रमित पाए गए है. रैपिड टेस्ट में यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी देवेंद्र यादव ने खुद फेसबुक के माध्यम से दी है.
जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र यादव कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस होने की वजह से खुद होम आइसोलेशन पर थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जांच किया और रैपिड टेस्ट में विधायक देवेन्द्र यादव का कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
'जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच वापस आऊंगा'
विधायक देवेंद्र यादव ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस होने पर होम आइसोलेशन पर थे. कोविड 19 रैपिड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से वे किसी से भी संपर्क में नहीं थे. देवेंद्र ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि जल्द ठीक होकर फिर से सबके बीच वापस लौटेंगे.
इससे पहले कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव
बता दें, इससे पहले देवेन्द्र यादव डोंगरगढ़ विधायक दलेश्वर साहू के संपर्क में आए थे. जिसके बाद विधायक देवेन्द्र यादव ने कोरोना टेस्ट कराया था. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब बड़े होटल में होगा कोरोना का इलाज
500 से अधिक लोग लड़ रहे हैं कोरोना से जंग
जिले में बीते शनिवार को BSF के 6 जवान सहित 55 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिले में अब तक करीब 787 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 272 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. 500 से अधिक लोग इस महामारी की जंग से लड़ रहे हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: कोरोना से बचाने कितना कारगर है आरोग्य सेतु ऐप? आईटी एक्सपर्ट मोहित साहू से जानें
प्रदेश में बिगड़ रहे है हालात
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेकाबू होते जा रहा है. लगातार प्रदेश में स्थिति बिगड़ती जा रही है. राज्य के कई जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. वहीं प्रशासन की ओर से इसके रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही शासन-प्रशासन को सहयोग करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.