भिलाई: बेमेतरा में दो समुदायों के बीच के विवाद में हुई हत्या के विरोध में विहिप के बंद का असर दुर्ग भिलाई में भी देखने को मिला. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन किया. पूरे शहर में जगह जगह दुकानें बंद रही. बंद को समर्थन देने हिंदूवादी संगठनों के साथ स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विहिप के बंद को दूसरे संगठनों ने भी समर्थन दिया.
भिलाई में चक्काजाम: दुर्ग भिलाई के सभी बाजारों को पूरी तरह से बंद कराने की जद्दोजहद सुबह से चलती रही. बंद को सफल बनाने विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शहर में घूमते रहे. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लिए घूमते रहे और खुली दुकानों को बंद कराते रहे. इस दौरान लगभग आधे घंटे तक सुपेला में जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में चक्काजाम किया गया. भिलाई 3 के सिरसा चौक पर भी चक्काजाम किया गया.
Chhattisgarh Bandh बिलासपुर में बंद का रहा मिलाजुला असर, शांतिपूर्ण ढंग से बंद रहा सफल
विहिप के बंद को लेकर दुर्ग, भिलाई, भिलाई-3, चरोदा, जामुल, कुम्हारी में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था कर रखी थी. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पेट्रोलिंग टीम भी शहर में घूम रही थी. कुछ जगहों पर फिक्स प्वाइंट बनाकर पुलिस बल को तैनात किया गया. दुर्ग में पटेल चौक से लेकर इंदिरा मार्केट, स्टेशन रोड, पद्मनाभपुर मार्केट में पुलिस टीम मौजूद रही. भिलाई में नेहरू नगर, सुपेला आकाश गंगा, जवाहर मार्केट सहित टाउनशिप में संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनात रही. किसी भी तरह की समस्या के लिए पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया.