ETV Bharat / state

Theft In Bhilai : भिलाई में उद्योगपति के घर चोरों ने बोला धावा, चांदी के बर्तन समेत कीमती घड़ी किया पार - Bhilai Crime News

Theft In Bhilai भिलाई के नेहरु नगर में उद्योगपति के घर बड़ी चोरी हुई है. उद्योगपति फिलहाल बिजनेस के सिलसिले में घर से बाहर है, इसलिए चोरी का सही आंकलन नहीं हो पाया है.बावजूद इसके अंदेशा है कि चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ किया है. Theft At Industrialist House In Durg

Big theft incident at industrialist house
भिलाई में उद्योगपति के घर चोरों ने बोला धावा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2023, 2:42 PM IST

भिलाई : ट्विनसिटी में एक बार फिर चोरों के हौंसेल बुलंद हो चुके हैं. इस बार चोरों ने भिलाई के पॉश इलाके में रहने वाले उद्योगपति के घर पर धावा बोला और बड़ी चोरी को अंजाम दिया.जिस वक्त ये चोरी हुई,घर पर गार्ड भी मौजूद था.लेकिन किसी को भी भनक तक नहीं लगी.शनिवार रात हुई इस चोरी की जानकारी रविवार सुबह लगी.इसके बाद किसी काम के सिलसिले में बाहर गए उद्योगपति को जानकारी दी गई.बताया जा रहा है कि जिस वक्त घर पर चोरी हुई उस समय घर में सिर्फ बेटा और बहू ही मौजूद थे.

कैसे हुई चोरी ? : बीएसबीके के मालिक मनीष गुप्ता का निवास ओल्ड नेहरु नगर में हैं. शुक्रवार को वो किसी काम से बाहर गए थे. घर पर बेटा और बहू ही थे.शनिवार रात चोरों ने मनीष गुप्ता के घर सेंधमारी करके बड़ी चोरी की. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि चोर दीवार फांदकर अंदर आए और छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए.हैरानी की बात ये है कि घर के दरवाजे पर गार्ड की तैनाती है,फिर भी चोरी की भनक नहीं लगी.वहीं घर के अंदर बने हर एक कमरे को चोरों ने खंगाला.इस दौरान घर पर बेटा और बहू भी थे.लेकिन उन्हें भी पता नहीं चला.

कितने की चोरी का अंदेशा ? : चोरों ने घर के हर कमरे में घुसकर कीमती सामानों को चोरी किया.जिसमें 36 चांदी की कटोरियां, 8 चांदी की थाली, छह चांदी की चम्मच समेत कीमती घड़ी भी है.वहीं जिस लॉकर में कीमती गहने और नकदी रखे थे.चोरों ने उसे खोलने की कोशिश की लेकिन खोल नहीं सके. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.लेकिन चोरी के सामानों का सही आंकलन नहीं हो सका है.

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस : इस बड़ी चोरी के मामले में पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है.साथ ही साथ घर के हर नौकर से कड़ी पूछताछ करके सुराग ढूंढ रही है.पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी उसकी गिरफ्त में होंगे.

''उद्योगपति मनीष गुप्ता के घर पर चोरी की जानकारी मिलने पर थाने की टीम वहां गई थी. सूचना के आधार पर हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं.उद्योपति बाहर होने के कारण चोरी का सही आंकलन नहीं हो पाया है.'' दुर्गेश शर्मा, टीआई सुपेला

भिलाई के स्टील प्लांट लूट कांड में बड़ा खुलासा
भिलाई स्टील प्लांट में बंदूक की नोंक पर लाखों के तांबे की लूट
दुर्ग में एटीएम काटकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,हरियाणा के मेवाती गैंग से जुड़ा कनेक्शन

स्मृति नगर में हुई चोरी है अनसुलझी : आपको बता दें कि स्मृति नगर में चार दिन पहले दिनदहाड़े बड़ी चोरी हुई थी. जो अभी तक अनसुलझी है.चोरों ने घर की अलमारी में रखे 3 लाख 93 हजार 290 रुपए की चोरी की थी. पीड़ित कोहका निवासी सोहन सिंह राजपूत शासकीय वितरण प्रणाली में केरोसीन का टैंकर चलाता है. केरोसीन छोड़ने के लिए सोहन बेमेतरा गया था.इस दौरान उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर परिवार समेत रिश्तेदार के घर गई थी.इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ा और चोरी की घटना को अंजाम दिया.शाम को जब सोहन की पत्नी घर लौटी तो ताला टूटा मिला.अंदर जाने पर अलमारी में रखे रुपए नहीं मिले.जिसकी चोरी होने की सूचना स्मृति नगर चौकी में दर्ज कराई गई है.

भिलाई : ट्विनसिटी में एक बार फिर चोरों के हौंसेल बुलंद हो चुके हैं. इस बार चोरों ने भिलाई के पॉश इलाके में रहने वाले उद्योगपति के घर पर धावा बोला और बड़ी चोरी को अंजाम दिया.जिस वक्त ये चोरी हुई,घर पर गार्ड भी मौजूद था.लेकिन किसी को भी भनक तक नहीं लगी.शनिवार रात हुई इस चोरी की जानकारी रविवार सुबह लगी.इसके बाद किसी काम के सिलसिले में बाहर गए उद्योगपति को जानकारी दी गई.बताया जा रहा है कि जिस वक्त घर पर चोरी हुई उस समय घर में सिर्फ बेटा और बहू ही मौजूद थे.

कैसे हुई चोरी ? : बीएसबीके के मालिक मनीष गुप्ता का निवास ओल्ड नेहरु नगर में हैं. शुक्रवार को वो किसी काम से बाहर गए थे. घर पर बेटा और बहू ही थे.शनिवार रात चोरों ने मनीष गुप्ता के घर सेंधमारी करके बड़ी चोरी की. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि चोर दीवार फांदकर अंदर आए और छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए.हैरानी की बात ये है कि घर के दरवाजे पर गार्ड की तैनाती है,फिर भी चोरी की भनक नहीं लगी.वहीं घर के अंदर बने हर एक कमरे को चोरों ने खंगाला.इस दौरान घर पर बेटा और बहू भी थे.लेकिन उन्हें भी पता नहीं चला.

कितने की चोरी का अंदेशा ? : चोरों ने घर के हर कमरे में घुसकर कीमती सामानों को चोरी किया.जिसमें 36 चांदी की कटोरियां, 8 चांदी की थाली, छह चांदी की चम्मच समेत कीमती घड़ी भी है.वहीं जिस लॉकर में कीमती गहने और नकदी रखे थे.चोरों ने उसे खोलने की कोशिश की लेकिन खोल नहीं सके. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.लेकिन चोरी के सामानों का सही आंकलन नहीं हो सका है.

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस : इस बड़ी चोरी के मामले में पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है.साथ ही साथ घर के हर नौकर से कड़ी पूछताछ करके सुराग ढूंढ रही है.पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी उसकी गिरफ्त में होंगे.

''उद्योगपति मनीष गुप्ता के घर पर चोरी की जानकारी मिलने पर थाने की टीम वहां गई थी. सूचना के आधार पर हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं.उद्योपति बाहर होने के कारण चोरी का सही आंकलन नहीं हो पाया है.'' दुर्गेश शर्मा, टीआई सुपेला

भिलाई के स्टील प्लांट लूट कांड में बड़ा खुलासा
भिलाई स्टील प्लांट में बंदूक की नोंक पर लाखों के तांबे की लूट
दुर्ग में एटीएम काटकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,हरियाणा के मेवाती गैंग से जुड़ा कनेक्शन

स्मृति नगर में हुई चोरी है अनसुलझी : आपको बता दें कि स्मृति नगर में चार दिन पहले दिनदहाड़े बड़ी चोरी हुई थी. जो अभी तक अनसुलझी है.चोरों ने घर की अलमारी में रखे 3 लाख 93 हजार 290 रुपए की चोरी की थी. पीड़ित कोहका निवासी सोहन सिंह राजपूत शासकीय वितरण प्रणाली में केरोसीन का टैंकर चलाता है. केरोसीन छोड़ने के लिए सोहन बेमेतरा गया था.इस दौरान उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर परिवार समेत रिश्तेदार के घर गई थी.इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ा और चोरी की घटना को अंजाम दिया.शाम को जब सोहन की पत्नी घर लौटी तो ताला टूटा मिला.अंदर जाने पर अलमारी में रखे रुपए नहीं मिले.जिसकी चोरी होने की सूचना स्मृति नगर चौकी में दर्ज कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.