ETV Bharat / state

Bhilai Crime News: दुर्ग कलेक्टर ऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार, महंगे शौक के लिए करता था फ्रॉड - ठगी की घटनाएं छत्तीसगढ़ में लगातार

Bhilai Crime News: दुर्ग में कलेक्टर कार्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की घटना हुई है. आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रुपये ले लिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhilai Crime News
कलेक्टर ऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 11:29 PM IST

भिलाई: नौकरी के नाम पर ठगी की घटनाएं छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रायपुर से लेकर दुर्ग तक इस तरह की ठगी की वारदातें सामने आती रहती है. ताजा मामला दुर्ग जिले के भिलाई इलाके का है. यहां कलेक्टर कार्यालय में नौकरी का झांसा देकर पीड़ित से 6 लाख रुपये की ठगी हुई है. शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सरकारी नौकरी लगाने का दिया था झांसा: पुलिस के मुताबिक साल 2022 में पीड़ित नूतन राम पटेल सुपेला के सूर्या मॉल में काम करता था. यहां उसकी पहचान नीतेश कुमार गेंड्रे से हुई. इस दौरान नीतेश ने कहा कि वह पैसे से सेटिंग कर सरकारी नौकरी लगवाने का काम करता है. पीड़ित नूतन राम उसके झांसे में आ गया. उसने उससे सरकारी नौकरी लगाने की बात की. नौकरी के एवज में नूतन राम ने नीतेश को 6 लाख रुपये दिए. नीतेश ने कहा कि वह चार महीने में उसकी नौकरी लगवा देगा. लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लग पाई. जब वह नीतेश से बात करता. नीतेश उसे टरकाने लगता.

Fraud by fake ED officers : फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अरेस्ट, मुंबई से दुर्ग ला रही है पुलिस
Fraud By Posing As ED Officer: फर्जी ईडी अफसर बनकर चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी, 9 जालसाज महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Job Fraud In Bilaspur : ऐसे पड़ोसियों से बचाए भगवान , अपोलो में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी

पैसे मांगने पर करने लगा टालमटोल: नौकरी नहीं लगी. रोज रोज उसको नीतेश गोली देता था. इससे परेशान होकर नतून ने नीतेश से पैसे मांगे लेकिन आरोपी ने पैसे देने से इंकार कर दिया. जब आखिरकार उसको पैसे नहीं मिले तो नूतन ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और नीतेश को गिरफ्तार कर लिया.

"आरोपी नीतेश के कई लोगों से ठगी की है. जिसकी जांच की जा रही है. उसने ठगी के पैसे से महंगी महंगी गाड़ियां खरीदी है. शौक पूरा करने के लिए वह ठगी की वारदात को अंजाम देता था"-दुर्गेश शर्मा, सुपेला टीआई

आरोपी ने जुर्म किया कबूल: जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ने कई और लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. आरोपी नीतेश की गिरफ्तारी 11 जुलाई को सुपेला से हुई है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

भिलाई: नौकरी के नाम पर ठगी की घटनाएं छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रायपुर से लेकर दुर्ग तक इस तरह की ठगी की वारदातें सामने आती रहती है. ताजा मामला दुर्ग जिले के भिलाई इलाके का है. यहां कलेक्टर कार्यालय में नौकरी का झांसा देकर पीड़ित से 6 लाख रुपये की ठगी हुई है. शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सरकारी नौकरी लगाने का दिया था झांसा: पुलिस के मुताबिक साल 2022 में पीड़ित नूतन राम पटेल सुपेला के सूर्या मॉल में काम करता था. यहां उसकी पहचान नीतेश कुमार गेंड्रे से हुई. इस दौरान नीतेश ने कहा कि वह पैसे से सेटिंग कर सरकारी नौकरी लगवाने का काम करता है. पीड़ित नूतन राम उसके झांसे में आ गया. उसने उससे सरकारी नौकरी लगाने की बात की. नौकरी के एवज में नूतन राम ने नीतेश को 6 लाख रुपये दिए. नीतेश ने कहा कि वह चार महीने में उसकी नौकरी लगवा देगा. लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लग पाई. जब वह नीतेश से बात करता. नीतेश उसे टरकाने लगता.

Fraud by fake ED officers : फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अरेस्ट, मुंबई से दुर्ग ला रही है पुलिस
Fraud By Posing As ED Officer: फर्जी ईडी अफसर बनकर चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी, 9 जालसाज महाराष्ट्र से गिरफ्तार
Job Fraud In Bilaspur : ऐसे पड़ोसियों से बचाए भगवान , अपोलो में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी

पैसे मांगने पर करने लगा टालमटोल: नौकरी नहीं लगी. रोज रोज उसको नीतेश गोली देता था. इससे परेशान होकर नतून ने नीतेश से पैसे मांगे लेकिन आरोपी ने पैसे देने से इंकार कर दिया. जब आखिरकार उसको पैसे नहीं मिले तो नूतन ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और नीतेश को गिरफ्तार कर लिया.

"आरोपी नीतेश के कई लोगों से ठगी की है. जिसकी जांच की जा रही है. उसने ठगी के पैसे से महंगी महंगी गाड़ियां खरीदी है. शौक पूरा करने के लिए वह ठगी की वारदात को अंजाम देता था"-दुर्गेश शर्मा, सुपेला टीआई

आरोपी ने जुर्म किया कबूल: जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ने कई और लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. आरोपी नीतेश की गिरफ्तारी 11 जुलाई को सुपेला से हुई है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.