भिलाई: बीएसपी के पीसीबी प्लांट में 5 आरोपियों ने घुसकर गार्ड को बंधक बनाया और लाखों रुपये का तांबा लेकर फरार हो गए. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस दौरान पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लगा है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
वारदात का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला : बीएसपी के पीसीबी प्लांट में तांबा का प्रोडक्शन होता है. 18 सितंबर की रात पीसीबी प्लांट में देर रात पांच आरोपी घुसे. चोरी की नीयत से घुसे युवक अपने साथ लोहे की रॉड लेकर आए थे. जिस समय आरोपी प्लांट में घुसे उस समय 5 गार्ड ड्यूटी पर थे. गार्ड ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक मुंह में स्कार्फ बांधकर घुसे थे. उन्होंने सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीनी और उन्हें धमकाया.
प्लांट का गेट तोड़कर अंदर गए आरोपी: इसके बाद उन्होंने प्लांट के दरवाजे का कांच तोड़ा और उसके अंदर घुसकर लाखों रुपये का तांबा निकालने लगे. आरोपियों की पूरी करतूत सीसीटीवी में में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. भिलाई 3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि घटना की शिकायत चुनकट्टा सेलुद निवासी गार्ड देवदास कोसले ने की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
पीसीबी प्लांट में ट्रांसफार्मर रिपेयर संबंधित अन्य काम होते हैं. स्टील प्लांट में यहीं के तांबे से खपत की जाती है. लेकिन यहां सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. उन्हें बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है.