दुर्ग/भिलाई: भिलाई चरोदा मेयर चंद्रकांता मांडले और उनके पति ने सरकारी जमीन पर निर्माण के लिए अपने ही पड़ोसी से विवाद कर लिया.दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद मेयर पति ने पड़ोसी रविन्द्र सोनवानी को तमाचा जड़ दिया.इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
मेयर पति पर बनी हुई दीवार गिराने का आरोप
घटना 7 फरवरी देर रात की है. वीडियो में चरोदा मेयर चंद्रकांता मांडले के पति डॉ. सनत मांडले अपने पड़ोसी के साथ विवाद करते दिख रहे हैं. इस दौरान मौके पर मेयर चंद्रकांता मांडले भी मौजूद थीं. सारा विवाद मकान और दुकान बनाने को लेकर हुआ. पड़ोसी का आरोप है कि महापौर व उनके पति ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बनाई गई दीवार को गिरा दिया.
पढ़ें: बीजापुर: घर में आग लगने से किसान की जलकर मौत
पड़ोसी पर जड़ा थप्पड़
दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि मेयर के पति डॉ. सनत मांडले ने पड़ोसी को थप्पड़ मार दिया.
'कानून बाद में, आत्मरक्षा के लिए हाथ उठाना पड़ा'
मेयर चंद्रकांता मांडले ने अपने पति का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कानून बाद में है. आत्मरक्षा के लिए हाथ उठाना पड़ा. ETV भारत से बात करते हुए मेयर चंद्रकांता मांडले ने कहा कि वहां सड़क है. रात को पड़ोसी सोनवानी दीवार खड़ी कर रहा था. मना किया तो गाली देने लगा और मेरे पति को मारने की कोशिश की.
क्या है पूरा मामला
मेयर का पुराना घर देवबलौदा में है. वहां पर मकान और क्लीनिक बनाने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी बीच उनके पड़ोसी रविंद्र ने भी दीवार बनवा दी. इसके कारण दोनों के बीच विवाद हुआ. पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत थाने में की गई है.