ETV Bharat / state

दुर्ग में स्टूडेंट्स पर मधुमक्खियों का हमला, कई घायल - bee attack in durg

दुर्ग के सेक्टर-10 स्थित इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में मधुमक्खियों ने स्कूली बच्चों और अभिभावकों पर अटैक कर दिया. करीब 12 बच्चों को मधुमक्खी ने काट लिया.

bee attack on girl students
छात्राओं पर मधुमक्खी का हमला
author img

By

Published : May 6, 2022, 1:07 PM IST

Updated : May 6, 2022, 2:49 PM IST

दुर्ग: इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा हो रही है. यहां डीपीएस भिलाई के बच्चों का परीक्षा केंद्र है. करीब 400 परीक्षार्थी अपने पालकों के साथ परीक्षा देने पहुंचे. इसी दौरान मुख्य गेट पर अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. सभी इधर-उधर भागने लगे. करीब 12 बच्चों को मधुमक्खी ने काट लिया.

यह भी पढ़ें: परसा कोल ब्लॉक केस में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

मधुमक्खियों के हमले की जानकारी मिलते ही सेक्टर-9 अस्पताल से डॉक्टरों का एक दल पहुंचा. प्राथमिक उपचार के बाद सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए रवाना कर दिया गया. सेक्टर-10 स्थित स्कूल में पिछले साल भी मधुमक्खियों के काटने की घटना हो चुकी है. इसके बाद संयंत्र प्रबंधन ने टाउनशिप के सभी सार्वजनिक भवनों की जांच करा कर मधुमक्खियों के छातों को हटाने के लिए कहा था. इसके लिए टेंडर भी जारी हुआ और मधुमक्खियों के छत्ते को निकाला गया था.

पालकों को भी किया घायल: सेक्टर 10 स्थित इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को परीक्षा के लिए छोड़ने आए कई अभिभावकों को भी मधुमक्खी ने काट लिया है. मधुमक्खियों के डंक से घायल पालक परीक्षा होने तक परेशान रहे.

घास काटने से उड़ी मधुमक्खियां: सेक्टर 10 इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में घास कटाई का काम किया जा रहा था. इसी दौरान मशीन की आवाज से मधुमक्खियां भड़क गईं और स्टूडेंट्स पर हमला कर दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. बच्चे और पालक इधर-उधर भागने लगे.

दुर्ग: इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा हो रही है. यहां डीपीएस भिलाई के बच्चों का परीक्षा केंद्र है. करीब 400 परीक्षार्थी अपने पालकों के साथ परीक्षा देने पहुंचे. इसी दौरान मुख्य गेट पर अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. सभी इधर-उधर भागने लगे. करीब 12 बच्चों को मधुमक्खी ने काट लिया.

यह भी पढ़ें: परसा कोल ब्लॉक केस में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

मधुमक्खियों के हमले की जानकारी मिलते ही सेक्टर-9 अस्पताल से डॉक्टरों का एक दल पहुंचा. प्राथमिक उपचार के बाद सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए रवाना कर दिया गया. सेक्टर-10 स्थित स्कूल में पिछले साल भी मधुमक्खियों के काटने की घटना हो चुकी है. इसके बाद संयंत्र प्रबंधन ने टाउनशिप के सभी सार्वजनिक भवनों की जांच करा कर मधुमक्खियों के छातों को हटाने के लिए कहा था. इसके लिए टेंडर भी जारी हुआ और मधुमक्खियों के छत्ते को निकाला गया था.

पालकों को भी किया घायल: सेक्टर 10 स्थित इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को परीक्षा के लिए छोड़ने आए कई अभिभावकों को भी मधुमक्खी ने काट लिया है. मधुमक्खियों के डंक से घायल पालक परीक्षा होने तक परेशान रहे.

घास काटने से उड़ी मधुमक्खियां: सेक्टर 10 इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में घास कटाई का काम किया जा रहा था. इसी दौरान मशीन की आवाज से मधुमक्खियां भड़क गईं और स्टूडेंट्स पर हमला कर दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. बच्चे और पालक इधर-उधर भागने लगे.

Last Updated : May 6, 2022, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.