ETV Bharat / state

Babadham Yatra : कांवड़ लेकर बाबाधाम यात्रा पर निकले प्रेम प्रकाश पाण्डेय, देवघर में गंगा जल से करेंगे अभिषेक - देवघर में गंगा जल से करेंगे अभिषेक

Babadham Yatra छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर हैं. यात्रा से पहले उन्होंने भिलाई के मंदिर में पूजा अर्चना की.

Babadham Yatra of Prem Prakash Pandey
कांवड़ लेकर बाबाधाम यात्रा पर निकले प्रेम प्रकाश पाण्डेय
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 5:19 PM IST

कांवड़ लेकर बाबाधाम यात्रा पर निकले प्रेम प्रकाश पाण्डेय

भिलाई : पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय शिव भक्ति के लिए जाने जाते हैं. सावन के महीने में एक बार फिर वो पूरी तरह से शिवभक्ति में लीन दिखे. इस दौरान प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने सेक्टर पांच के गणेश मंदिर में पूजा की. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कांवड़ यात्रा शुरु की.

कांवर यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत : पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय कांवड़ यात्रा के लिए जैसे ही निकले, वैसे ही टाउनशिप में उनका जोरदार स्वागत किया गया. लोगों ने कई जगह पर प्रेम प्रकाश पाण्डेय के जत्थे को रोककर उनका स्वागत किया. लोगों ने प्रेम प्रकाश पाण्डेय की यात्रा को लेकर शुभकामनाएं दी.

कब बाबा धाम पहुंचेंगे पूर्व मंत्री : प्रेम प्रकाश पाण्डेय 9 जुलाई को बिहार के सुल्तानगंज पहुंचेंगे. वहां से उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर अपनी पदयात्रा शुरू करेंगे. 10 जुलाई को झारखंड के देवघर, बाबाधाम पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इसके बाद भिलाई वापसी होगी. इस दौरान प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि बाबा सभी का भला करते हैं, इसलिए हमारा भी करेंगे.

सावन में शिवजी का करें रुद्राभिषेक, जानिए पूरी विधि
सावन में हटकेश्वरनाथ के दर्शन से पूरी होती है मनोकामना
हाथ के बल चलकर बाबाधाम पहुंचने वाला अनोखा भक्त

100 लोगों का दल हुआ रवाना : आपको बता दें कि पूर्व मंत्री के साथ करीब 100 से ज्यादा लोगों का जत्था जा रहा है. सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा से कांवड़ में जल लेकर सभी 120 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.

कांवड़ लेकर बाबाधाम यात्रा पर निकले प्रेम प्रकाश पाण्डेय

भिलाई : पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय शिव भक्ति के लिए जाने जाते हैं. सावन के महीने में एक बार फिर वो पूरी तरह से शिवभक्ति में लीन दिखे. इस दौरान प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने सेक्टर पांच के गणेश मंदिर में पूजा की. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कांवड़ यात्रा शुरु की.

कांवर यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत : पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय कांवड़ यात्रा के लिए जैसे ही निकले, वैसे ही टाउनशिप में उनका जोरदार स्वागत किया गया. लोगों ने कई जगह पर प्रेम प्रकाश पाण्डेय के जत्थे को रोककर उनका स्वागत किया. लोगों ने प्रेम प्रकाश पाण्डेय की यात्रा को लेकर शुभकामनाएं दी.

कब बाबा धाम पहुंचेंगे पूर्व मंत्री : प्रेम प्रकाश पाण्डेय 9 जुलाई को बिहार के सुल्तानगंज पहुंचेंगे. वहां से उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर अपनी पदयात्रा शुरू करेंगे. 10 जुलाई को झारखंड के देवघर, बाबाधाम पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इसके बाद भिलाई वापसी होगी. इस दौरान प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि बाबा सभी का भला करते हैं, इसलिए हमारा भी करेंगे.

सावन में शिवजी का करें रुद्राभिषेक, जानिए पूरी विधि
सावन में हटकेश्वरनाथ के दर्शन से पूरी होती है मनोकामना
हाथ के बल चलकर बाबाधाम पहुंचने वाला अनोखा भक्त

100 लोगों का दल हुआ रवाना : आपको बता दें कि पूर्व मंत्री के साथ करीब 100 से ज्यादा लोगों का जत्था जा रहा है. सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा से कांवड़ में जल लेकर सभी 120 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.