दुर्ग: पद्मनाभपुर स्थित दुर्ग विधायक अरुण वोरा के निवास पर भाजपाइयों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. विधायक ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "प्रधानमंत्री आवास के लिए केन्द्र सरकार पर्याप्त राशि नहीं दे रही है." जिस बयान को वापस लिए जाने की मांग को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया और विधायक निवास का घेराव किया.
दो गुटों में दिखे भाजपाई: दुर्ग सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौके पर मुस्तैद रही. लेकिन फिर भी भाजपाइयों ने उनके निवास पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया और मटकों को फोड़कर अपना विरोध जताया. करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद भाजपाई कार्यकर्ता वापस लौट गए. लेकिन इससे पहले भाजपाई दो गुटों में दिखाई दिए. जिस जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं को इकट्ठा किया जा रहा था. वहां अचानक विधायक अरुण वोरा पंहुच गए और प्रदर्शनकारियों को मिठाई खिलाकर उन्हें मनाने का प्रयास किया. उन्होंने प्रदर्शन रोकने की बात कही. लेकिन भाजपाई नहीं माने और विधायक निवास का घेराव कर दिया.
विधायक के बयान पर बवाल: भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि "मोर आवास मोर अधिकार योजना में अनियमितता बरती गई. जिसे लेकर विधायक निवास का घेराव किया गया. दुर्ग विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने निम्न स्तर का स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए केन्द्र सरकार पर्याप्त राशि नहीं दे रही है. जबकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस बात को स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री ने आवास के लिए जो राशि भेजी थी. उसे वापस नहीं किया जाना था. केंद्र सरकार ने गरीबों को आवास दिलाने के लिए पर्याप्त राशि भेज दिया था. लेकिन चार वर्षो में दुर्ग शहर में एक भी प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान नहीं बन पाया है."
विधायक ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप: दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने बताया कि "कांग्रेस की सरकार प्रदेश में पट्टा और आवास देने का कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री लगातार केन्द्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास के लिय 40 प्रतिशत की रकम की मांग कर रहे हैं. लेकिन राशि नहीं मिल पा रही है. गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए चार साल से राज्य की कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है.