ETV Bharat / state

कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर पदक विजेता आकर्षि का दुर्ग में जोरदार स्वागत - Silver Medal Winner Akarshi Kashyap

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स ने भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है.इसी कड़ी में दुर्ग जिले की आकर्षि कश्यप ने भी मेडल जीता और देश का नाम रौशन किया.

Akarshi Kashyap warmly welcomed with medal from Commonwealth Games in durg
सिल्वर पदक विजेता आकर्षि का दुर्ग में जोरदार स्वागत
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:31 AM IST

दुर्ग :छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षि कश्यप ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games Birmingham) में एकतरफा प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. आकर्षि ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहले ही मैच में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए अपना दबदबा हर मैच में कायम (Silver Medal Winner Akarshi Kashyap) रखा. आकर्षि कश्यप के दुर्ग पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत (Akarshi Kashyap warmly welcomed in the durg) किया. जगह जगह पर बच्चों ने तिरंगा झंडा दिखाकर सिल्वर मेडल विजेता आकर्षि कश्यप को अभिनंदन किया.

सिल्वर पदक विजेता आकर्षि का दुर्ग में जोरदार स्वागत

देश समेत छत्तीसगढ़ का नाम किया रौशन : दुर्ग के कसरीडीह में रहने वाली महज 9 साल की उम्र में बैडमिंटन थामने वाली आकर्षि कश्यप ने छत्तीसगढ़ के लिए जूनियर और सीनियर कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों खिताब जीते हैं. गर्ल्स सिंगल्स कैटेगरी में एक बार अंडर-15, दो बार अंडर-17 और एक बार अंडर-19 नेशनल चैंपियन रही हैं. 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के लिए पहला गोल्ड जीता. 16 साल की उम्र में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रांज मैडल हासिल किया. वुमंस सिंगल्स में आकर्षि 2019 से देश की नंबर-1 खिलाड़ी हैं. आकर्षि की वर्ल्ड रैंकिंग 57 है. आकर्षि जकार्ता में 2018 में आयोजित एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया. नेपाल में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड हासिल किया. 2021 में सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीता था. साथ ही बहरीन में आयोजित इंटरनेशनल चैलेंज में छत्तीसगढ़ के लिए ब्रांज मैडल जीता था.



अगली बार आएगा गोल्ड : आकर्षि की इस कामयाबी के पीछे उसके पिता डॉक्टर संजीव कश्यप ने बताया कि ''आकर्षि खेल के प्रति काफी मेहनत की है, हालांकि गोल्ड से चूक गए. लेकिन अगली बार भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का हर प्रयास करेगी और गोल्ड जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी. आकर्षि के सिल्वर मेडल जीतने पर खेल संघ ने भी उसे बधाई दी है.

दुर्ग :छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षि कश्यप ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games Birmingham) में एकतरफा प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. आकर्षि ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहले ही मैच में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए अपना दबदबा हर मैच में कायम (Silver Medal Winner Akarshi Kashyap) रखा. आकर्षि कश्यप के दुर्ग पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत (Akarshi Kashyap warmly welcomed in the durg) किया. जगह जगह पर बच्चों ने तिरंगा झंडा दिखाकर सिल्वर मेडल विजेता आकर्षि कश्यप को अभिनंदन किया.

सिल्वर पदक विजेता आकर्षि का दुर्ग में जोरदार स्वागत

देश समेत छत्तीसगढ़ का नाम किया रौशन : दुर्ग के कसरीडीह में रहने वाली महज 9 साल की उम्र में बैडमिंटन थामने वाली आकर्षि कश्यप ने छत्तीसगढ़ के लिए जूनियर और सीनियर कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों खिताब जीते हैं. गर्ल्स सिंगल्स कैटेगरी में एक बार अंडर-15, दो बार अंडर-17 और एक बार अंडर-19 नेशनल चैंपियन रही हैं. 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के लिए पहला गोल्ड जीता. 16 साल की उम्र में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रांज मैडल हासिल किया. वुमंस सिंगल्स में आकर्षि 2019 से देश की नंबर-1 खिलाड़ी हैं. आकर्षि की वर्ल्ड रैंकिंग 57 है. आकर्षि जकार्ता में 2018 में आयोजित एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया. नेपाल में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड हासिल किया. 2021 में सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीता था. साथ ही बहरीन में आयोजित इंटरनेशनल चैलेंज में छत्तीसगढ़ के लिए ब्रांज मैडल जीता था.



अगली बार आएगा गोल्ड : आकर्षि की इस कामयाबी के पीछे उसके पिता डॉक्टर संजीव कश्यप ने बताया कि ''आकर्षि खेल के प्रति काफी मेहनत की है, हालांकि गोल्ड से चूक गए. लेकिन अगली बार भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का हर प्रयास करेगी और गोल्ड जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी. आकर्षि के सिल्वर मेडल जीतने पर खेल संघ ने भी उसे बधाई दी है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.