दुर्ग: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के संकट काल में नमक की कमी की खबर ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी. नमक की कमी की अफवाह इस कदर फैल गई कि बाजारों में देखते ही देखते नमक लेने के लिए भारी भीड़ दौड़ पड़ी.
खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ने शहर में नमक की कमी से इंकार किया है. उन्होंने बाजार में नमक का भरपूर स्टॉक होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दुकानदार अगर तय कीमत से अधिक रेट पर नमक की बिक्री करता हुआ पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नमक की कमी की फैली अफवाह
खाद्य नियंत्रक ने बताया कि लोग अफवाह फैला रहे हैं कि बाजार में नमक की कमी है, लेकिन बाजार में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है. इस अफवाह के बाद बाजारों में एक पैकेट नमक खरीदने वाले एक बोरी नमक की खरीदी कर रहे हैं. इसके कारण दुकानों में नमक की कमी देखी जा रही है. आगामी दिनों में दुकानों में हो रही नमक की कमी को दूर किया जाएगा. इस अफवाह का कई दुकानदार फायदा उठा रहे हैं और अधिक रेट में नमक की बिक्री कर रहे हैं. वहीं खाद्य विभाग ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
नमक की कमी होने की अफवाह ने दुकानदारों की कर दी चांदी, प्रशासन अलर्ट
ओवररेट पर नमक बेचने पर होगी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक लोगों ने प्रदेश में नमक की कमी होने की अफवाह फैला दी है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग दुकानों में जाकर नमक खरीदने लगे. खाद्य विभाग के अधिकारी ने इस अफवाह की सूचना पर बाजारों का जायजा लिया, जिसमें देखा गया कि लोग एक पैकेट की जगह भारी मात्रा में नमक की खरीदी कर रहे हैं. अफवाह फैलाने वाले का पता लगाया जा रहा है. वहीं उन दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जो नमक की कालाबाजारी करते हुए या उसे ज्यादा दाम में बेचते हुए पकड़े जाएंगे.