ETV Bharat / state

भिलाई में सूदखोरों पर कार्रवाई, 3 प्रतिशत प्रतिदिन के हिसाब से देते थे कर्ज गारंटी - harassment for borrowed money

भिलाई में गुरुवार को भट्ठी पुलिस ने सूदखोरों पर शिकांजा कसा है. Action on usurers in Bhilai दरअसल आरोपियों ने शिकायतकर्ता को कर्ज दिया था. जसके बाद उन्होंने अतिरिक्त ब्याज के नाम पर शिकायतकर्ता को परेशान किया. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं पर कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. harassment for borrowed money पुलिस के अनुसार आरोपी गारंटी के तौर पर ब्लैंक चेक और ब्लैंक स्टाम्प पेपर रखते थे. bhilai news update उनके कब्जे से आरोपियों के कब्जे से 17 नग कोरा हस्ताक्षरित स्टाम्प पेपर,9 नग हस्ताक्षरित बैक चेक तथा प्रामेसरी नोट 95 नग जब्त किया गया है.

action against usurers
सूदखोरों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 10:49 PM IST

भिलाई: भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि "शिकायतकर्ता रेणुका सिंग (32 वर्ष) निवासी सेक्टर 2 ने गुरुवार को भट्ठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी. Action on usurers in Bhilai उसने बताया कि वर्ष 2022 सितम्बर और अक्टूबर महीने में अपने पिता के इलाज और घरेलू खर्च के लिए एवं सुशील, शानुराय एवं अमर राय, रश्मि नायर से अलग- अलग दिनांक में 6.80 लाख रुपये नगद एवं आनलाइन के माध्यम से लिया था. रकम का 10 दिन में 30 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से कर्जा दिया गया था. harassment for borrowed money शिकायतकर्ता ने लिये गये कर्ज में मूल धन 6.80 लाख रूपये की अतिरिक्त 4,27,000 रुपए के रूप में दे चुकी थी. bhilai news update कर्ज देते समय आरोपियों ने प्रार्थिया से कोरा चेक हस्ताक्षरित युक्त एवं कोरा स्टाम्प पेपर हस्ताक्षर ले लिया था."


आए दिन करते थे मानसिक रूप से प्रताड़ित: टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि "शिकायतकर्ता को आये दिन मूलधन एवं ब्याज की राशि देने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. 23 दिसंबर को आरोपियों ने शिकायतकर्ता के मायके सेक्टर 2 में आकर जोर जोर से चिल्लाकर मूलधन एवं ब्याज की राशि की मांग करते रहे. शिकायतकर्ता ने सामने सामने का दरवाजा डर के कारण नहीं खोला. तब आरोपियों ने पीछे के दरवाजा को तोड़फोड़ घर में रखे एक्टिवा अपने साथ ले गये."

यह भी पढ़ें: घर में जा घुसा भिलाई नगर निगम का डंपर, बाल बाल बचे लोग

टीआई केके कुशवाहा ने आगे बताया कि "शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर मामले में आरोपी सुशील कुमार खंडागडे, श्रद्धा खण्डागड़े,अमर रॉय, शानू रॉय, रश्मि नायर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है. वहीं दुर्ग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की घटना होने पर तत्काल पुलिस सहयोग लेकर सूदखोरों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करायें."

भिलाई: भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि "शिकायतकर्ता रेणुका सिंग (32 वर्ष) निवासी सेक्टर 2 ने गुरुवार को भट्ठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी. Action on usurers in Bhilai उसने बताया कि वर्ष 2022 सितम्बर और अक्टूबर महीने में अपने पिता के इलाज और घरेलू खर्च के लिए एवं सुशील, शानुराय एवं अमर राय, रश्मि नायर से अलग- अलग दिनांक में 6.80 लाख रुपये नगद एवं आनलाइन के माध्यम से लिया था. रकम का 10 दिन में 30 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से कर्जा दिया गया था. harassment for borrowed money शिकायतकर्ता ने लिये गये कर्ज में मूल धन 6.80 लाख रूपये की अतिरिक्त 4,27,000 रुपए के रूप में दे चुकी थी. bhilai news update कर्ज देते समय आरोपियों ने प्रार्थिया से कोरा चेक हस्ताक्षरित युक्त एवं कोरा स्टाम्प पेपर हस्ताक्षर ले लिया था."


आए दिन करते थे मानसिक रूप से प्रताड़ित: टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि "शिकायतकर्ता को आये दिन मूलधन एवं ब्याज की राशि देने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. 23 दिसंबर को आरोपियों ने शिकायतकर्ता के मायके सेक्टर 2 में आकर जोर जोर से चिल्लाकर मूलधन एवं ब्याज की राशि की मांग करते रहे. शिकायतकर्ता ने सामने सामने का दरवाजा डर के कारण नहीं खोला. तब आरोपियों ने पीछे के दरवाजा को तोड़फोड़ घर में रखे एक्टिवा अपने साथ ले गये."

यह भी पढ़ें: घर में जा घुसा भिलाई नगर निगम का डंपर, बाल बाल बचे लोग

टीआई केके कुशवाहा ने आगे बताया कि "शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर मामले में आरोपी सुशील कुमार खंडागडे, श्रद्धा खण्डागड़े,अमर रॉय, शानू रॉय, रश्मि नायर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है. वहीं दुर्ग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की घटना होने पर तत्काल पुलिस सहयोग लेकर सूदखोरों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करायें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.