ETV Bharat / state

खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने पर दुर्ग के हाई-टेक अस्पताल पर कार्रवाई - बायो मेडिकल वेस्ट

दुर्ग के खुले में मेडिकल वेस्ट फेंकने पर जुनवानी स्थित हाई-टेक हॉस्पिटल के ऊपर निगम प्रबंधन ने कार्रवाई की है. पर्यावरण विभाग के जुर्माना राशि का निर्धारण करने के बाद अस्पताल प्रबंधन से राशि वसूली जाएगी.,

durg
दुर्ग
author img

By

Published : May 5, 2021, 1:26 PM IST

दुर्ग: भिलाई नगर निगम ने फिर एक बार जुनवानी स्थित हाई-टेक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की है. अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर होने पर निगम प्रशासन ने एक्शन लिया. दरअसल अस्पताल प्रबंधन मरीजों के इलाज के बाद निकलने वाले मेडिकल वेस्ट और डोमेस्टिक वेस्ट जैसे खाद्य सामाग्रियों को मिक्स कर एक पॉलिथीन में पैक करके खुले में फेंक रहा था. जिसकी शिकायत आसपास के रहवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जोन कमिश्नर सुनील अग्रहरि से की थी. इसके बाद एक टीम बनाकर अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की गई.

दुर्ग के हाई-टेक अस्पताल पर कार्रवाई

खुले में फेंका जा रहा था मेडिकल वेस्ट

निगम प्रशासन के कार्रवाई के दौरान अस्पताल प्रबंधन के लोग टीम के साथ बहस करने लगे. लेकिन टीम की समझाइश के बाद अस्पताल प्रबंधन शांत हो गया. जोन कमिश्नर सुनील अग्रहरि को सोशल मीडिया के माध्यम से खुले में कचरा फेंकने की शिकायत मिली थी. जिसके बाग निगम की टीम निरीक्षण करने पहुंची. जहां बायो मेडिकल वेस्ट और डोमेस्टिक वेस्ट खुले में फेंक जा रहा था. फटी हुई पॉलिथीन से कचरे बाहर निकल कर इधर-उधर पूरे कैंपस में फैल हुआ था. जिसमें मेडिकल वेस्ट के इंजेक्शन, नीडल, रूई और खाली बॉटल, अन्य तरह के कचरे, घरेलू कचरे के साथ पूरी तरह से मिक्स हालत में फेंका पाया गया.

संयुक्त टीम ने रैंडम पॉलिथीन को खुलवाया तब जांच में यह पता चला कि कई प्रकार के वेस्ट एक पॉलीथिन के अंदर भरे हुए हैं, जो गाइड लाइन के नियमो का उल्लंघन करना है. इस कार्रवाई में कार्यपालक मजिस्ट्रेट योगेंद्र वर्मा, नगर निगम छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारी और स्मृति नगर चौकी मौके पर मौजूद रहे.

जिला अस्पताल के कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई, अंतिम संस्कार के लिए मांगे थे 25 हजार

पर्यावरण विभाग तय करेगा जुर्माना

नगर निगम ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ 20 लाख का जुर्माना राशि की डिमांड रखी. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने राशि अदा करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद निगम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए पर्यावरण विभाग द्वारा जुर्माना राशि का निर्धारण करने के बाद नगर निगम जुर्माना राशि वसूल करेगा.

नेहरू नगर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि अस्पतालों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को अलग से रखना होता है. लेकिन हाईटेक अस्पताल सभी प्रकार के कचरे को एक साथ मिश्रित करके खुले में फेका रहा था. जिस पर संयुक्त टीम ने कचरा को अलग-अलग रखने की हिदायत दी है. बायो मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण और छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त होने वाले रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना की राशि तय जाएगी, साथ ही अन्य कोविड अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा: जिला अस्पताल में शिकायतों का दौर जारी फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई

पहले भी निगम कर चुका है कार्रवाई

नगर निगम की टीम पहले भी हाईटेक अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. जिसमें बायो मेडिकल वेस्ट को फेंकने पर 10 अक्टूबर 2020 को निगम टीम ने हाईटेक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ 1 लाख का जुर्माना राशि वसूला था. पहले कार्रवाई करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन पर दोबारा लापरवाही करने के लिए एक्शन लिया गया. अस्पताल प्रबंधन के संपत्ति कर राशि जमा नही करने पर 29 अक्टूबर 2020 को अस्पताल को कुर्की वारंट देकर अवगत कराया गया था. जहां अस्पताल प्रबंधन ने लगभग 11 लाख 95 हजार की राशि जमा नहीं की थी.

दुर्ग: भिलाई नगर निगम ने फिर एक बार जुनवानी स्थित हाई-टेक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की है. अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर होने पर निगम प्रशासन ने एक्शन लिया. दरअसल अस्पताल प्रबंधन मरीजों के इलाज के बाद निकलने वाले मेडिकल वेस्ट और डोमेस्टिक वेस्ट जैसे खाद्य सामाग्रियों को मिक्स कर एक पॉलिथीन में पैक करके खुले में फेंक रहा था. जिसकी शिकायत आसपास के रहवासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जोन कमिश्नर सुनील अग्रहरि से की थी. इसके बाद एक टीम बनाकर अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की गई.

दुर्ग के हाई-टेक अस्पताल पर कार्रवाई

खुले में फेंका जा रहा था मेडिकल वेस्ट

निगम प्रशासन के कार्रवाई के दौरान अस्पताल प्रबंधन के लोग टीम के साथ बहस करने लगे. लेकिन टीम की समझाइश के बाद अस्पताल प्रबंधन शांत हो गया. जोन कमिश्नर सुनील अग्रहरि को सोशल मीडिया के माध्यम से खुले में कचरा फेंकने की शिकायत मिली थी. जिसके बाग निगम की टीम निरीक्षण करने पहुंची. जहां बायो मेडिकल वेस्ट और डोमेस्टिक वेस्ट खुले में फेंक जा रहा था. फटी हुई पॉलिथीन से कचरे बाहर निकल कर इधर-उधर पूरे कैंपस में फैल हुआ था. जिसमें मेडिकल वेस्ट के इंजेक्शन, नीडल, रूई और खाली बॉटल, अन्य तरह के कचरे, घरेलू कचरे के साथ पूरी तरह से मिक्स हालत में फेंका पाया गया.

संयुक्त टीम ने रैंडम पॉलिथीन को खुलवाया तब जांच में यह पता चला कि कई प्रकार के वेस्ट एक पॉलीथिन के अंदर भरे हुए हैं, जो गाइड लाइन के नियमो का उल्लंघन करना है. इस कार्रवाई में कार्यपालक मजिस्ट्रेट योगेंद्र वर्मा, नगर निगम छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारी और स्मृति नगर चौकी मौके पर मौजूद रहे.

जिला अस्पताल के कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई, अंतिम संस्कार के लिए मांगे थे 25 हजार

पर्यावरण विभाग तय करेगा जुर्माना

नगर निगम ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ 20 लाख का जुर्माना राशि की डिमांड रखी. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने राशि अदा करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद निगम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए पर्यावरण विभाग द्वारा जुर्माना राशि का निर्धारण करने के बाद नगर निगम जुर्माना राशि वसूल करेगा.

नेहरू नगर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि अस्पतालों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को अलग से रखना होता है. लेकिन हाईटेक अस्पताल सभी प्रकार के कचरे को एक साथ मिश्रित करके खुले में फेका रहा था. जिस पर संयुक्त टीम ने कचरा को अलग-अलग रखने की हिदायत दी है. बायो मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण और छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल से प्राप्त होने वाले रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना की राशि तय जाएगी, साथ ही अन्य कोविड अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

कोरबा: जिला अस्पताल में शिकायतों का दौर जारी फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई

पहले भी निगम कर चुका है कार्रवाई

नगर निगम की टीम पहले भी हाईटेक अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. जिसमें बायो मेडिकल वेस्ट को फेंकने पर 10 अक्टूबर 2020 को निगम टीम ने हाईटेक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ 1 लाख का जुर्माना राशि वसूला था. पहले कार्रवाई करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन पर दोबारा लापरवाही करने के लिए एक्शन लिया गया. अस्पताल प्रबंधन के संपत्ति कर राशि जमा नही करने पर 29 अक्टूबर 2020 को अस्पताल को कुर्की वारंट देकर अवगत कराया गया था. जहां अस्पताल प्रबंधन ने लगभग 11 लाख 95 हजार की राशि जमा नहीं की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.