ETV Bharat / state

दुर्ग: अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला निगम का बुलडोजर - निगम का बुलडोजर

भिलाई नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. स्मृति नगर रोड पर अज्ञात लोगों ने प्लाटिंग की थी. जमीन को समतल कर मुरम, मिट्टी से मार्ग संरचना का निर्माण किया था. जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया है.

action-against-illegal-plotting-and-encroachment-in-bhilai
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला निगम का बुलडोजर
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 4:00 PM IST

दुर्ग: भिलाई नगर निगम इन दिनों अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रहा है. जोन 1 की टीम अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलने पर कार्रवाई की है. निगम ने 6 से ज्यादा अवैध कब्जे और प्लाटिंग चिन्हित किए हैं. निमग की टीम ने भिलाई के नेहरू नगर में कार्रवाई की है. कब्जाधारी प्लाटिंग तैयार करने की मंशा से जमीन को समतल कर रास्ता तैयार कर रहे थे. उसके पहले निगम का बुलडोजर चल पड़ा.

पढ़ें: भिलाई निगम का अजब-गजब कारनामा, पीपल के पेड़ को दिया कब्जा हटाने का नोटिस

जोन 1 आयुक्त सुनील अग्रहरी ने बताया कि अवैध प्लाटिंग की सूचना मिली थी. इसके बाद जांच कर कार्रवाई की गई. मौके पर कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं होने के कारण जमीन के मालिक की जानकारी नहीं हो पाई. जोन आयुक्त की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम ने मार्ग संरचना को जेसीबी से ध्वस्त किया. स्मृति नगर जाने वाले रोड के पास करीब आधा एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी.

पढ़ें: IIT की जमीन की अदला-बदली का मामला, राजस्व मंडल ने कांकेर कलेक्टर के आदेश को किया निरस्त

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्तों को निर्देशित किया है. इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. स्मृति नगर रोड पर अज्ञात लोगों ने प्लाटिंग की थी. जमीन को समतल कर मुरम, मिट्टी से मार्ग संरचना का निर्माण किया था. जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया है.

भिलाई जोन 1 में कार्रवाई

भिलाई जोन 1 में कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अनिल सिंह, भवन अनुज्ञा विभाग के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही.

दुर्ग: भिलाई नगर निगम इन दिनों अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रहा है. जोन 1 की टीम अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलने पर कार्रवाई की है. निगम ने 6 से ज्यादा अवैध कब्जे और प्लाटिंग चिन्हित किए हैं. निमग की टीम ने भिलाई के नेहरू नगर में कार्रवाई की है. कब्जाधारी प्लाटिंग तैयार करने की मंशा से जमीन को समतल कर रास्ता तैयार कर रहे थे. उसके पहले निगम का बुलडोजर चल पड़ा.

पढ़ें: भिलाई निगम का अजब-गजब कारनामा, पीपल के पेड़ को दिया कब्जा हटाने का नोटिस

जोन 1 आयुक्त सुनील अग्रहरी ने बताया कि अवैध प्लाटिंग की सूचना मिली थी. इसके बाद जांच कर कार्रवाई की गई. मौके पर कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं होने के कारण जमीन के मालिक की जानकारी नहीं हो पाई. जोन आयुक्त की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम ने मार्ग संरचना को जेसीबी से ध्वस्त किया. स्मृति नगर जाने वाले रोड के पास करीब आधा एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी.

पढ़ें: IIT की जमीन की अदला-बदली का मामला, राजस्व मंडल ने कांकेर कलेक्टर के आदेश को किया निरस्त

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्तों को निर्देशित किया है. इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. स्मृति नगर रोड पर अज्ञात लोगों ने प्लाटिंग की थी. जमीन को समतल कर मुरम, मिट्टी से मार्ग संरचना का निर्माण किया था. जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया है.

भिलाई जोन 1 में कार्रवाई

भिलाई जोन 1 में कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अनिल सिंह, भवन अनुज्ञा विभाग के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.