दुर्गः उतई पुलिस ने ब्लैकमेल कर पैसे की उगाही करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एक महिला डॉक्टर को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी अश्लील तस्वीर उतारी थी और बाद में फोटो वाइरल करने की धमकी देकर महिला डॉक्टर से 3 लाख रुपए की मांग की थी. इसके बाद महिला डॉक्टर के पति ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी विकास यादव के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल आरोपी, ज्वेलरी शॉप में सेल्समेन की नौकरी करता है जहां डेढ़ साल पहले महिला डॉक्टर से मुलाकात हुई थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया था. इसके बाद आरोपी और महिला डॉक्टर के बीच बातचीत होने लगी और बाद में दोनों में दोस्ती हो गई. इस दौरान दोनों की मुकालात हुई और आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीर निकाली. इसके एवज में महिला डॉक्टर से पैसे की मांग करने लगा और नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी देता रहा. इससे परेशान होकर महिला डॉक्टर ने पूरी बात अपने पति को बताई और पति ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत की. बहरहाल पुलिस ने आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.