ETV Bharat / state

Durg: घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमकर पिटाई - accused of molesting minor

दुर्ग में लोगों ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की पिटाई की है. आरोपी नाबालिग के घर फ्रिज रिपेयर करने गया था. नाबालिग को घर पर अकेला पाकर उसकी नीयत बिगढ़ गई और उसने ऐसी हरकत की. नाबालिग के शोर मचाने पर आस पास के लोग वहां पहुंचे और आरोपी की जम कर पिटाई की.

accused of molesting minor
नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:21 AM IST

दुर्ग: नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा में नाबालिग लडकी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की. पिटाई से आरोपी पूरी तरह लहूलुहान हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

नाबालिग के अकेले होने का उठाया फायदा: पूरा मामला 18 अप्रैल की है. आरोपी 14 साल की नाबालिग के घर फ्रिज रिपेयर गया था. उस समय नाबालिग लड़की घर पर अकेली थी, यह देखकर आरोपी की नीयत खराब हो गई. आरोपी ने लड़की के घर पर अकेले होने का फायदा उठाया और उसे पानी लेने के लिए किचन पर भेजा और जब लड़की पानी लेने गई तो आरोपी ने नाबालिग को पीछे से पकड़ लिया. आरोपी की इस हरकत से डर गई और चिल्लाने लगी. लड़की की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़कर लोगों ने लात घूंसा, बेल्ट और चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें: Durg: भिलाई में 24 घंटे में दो आत्महत्या के मामले, दोनों में सुसाइड की वजह साफ नहीं

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल: आरोपी पहले भी इसी तरह के छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है. जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने एक बार फिर उसी तरह की घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि "वार्ड 8 अहिवारा निवासी अंतोष प्रसाद के खिलाफ नाबालिग से लड़की से छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी टीवी फ्रीज बनाने का काम करता है. आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."

दुर्ग: नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा में नाबालिग लडकी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की. पिटाई से आरोपी पूरी तरह लहूलुहान हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

नाबालिग के अकेले होने का उठाया फायदा: पूरा मामला 18 अप्रैल की है. आरोपी 14 साल की नाबालिग के घर फ्रिज रिपेयर गया था. उस समय नाबालिग लड़की घर पर अकेली थी, यह देखकर आरोपी की नीयत खराब हो गई. आरोपी ने लड़की के घर पर अकेले होने का फायदा उठाया और उसे पानी लेने के लिए किचन पर भेजा और जब लड़की पानी लेने गई तो आरोपी ने नाबालिग को पीछे से पकड़ लिया. आरोपी की इस हरकत से डर गई और चिल्लाने लगी. लड़की की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़कर लोगों ने लात घूंसा, बेल्ट और चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें: Durg: भिलाई में 24 घंटे में दो आत्महत्या के मामले, दोनों में सुसाइड की वजह साफ नहीं

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल: आरोपी पहले भी इसी तरह के छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है. जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने एक बार फिर उसी तरह की घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि "वार्ड 8 अहिवारा निवासी अंतोष प्रसाद के खिलाफ नाबालिग से लड़की से छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी टीवी फ्रीज बनाने का काम करता है. आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.