दुर्ग: दुर्ग के एटीएम कैश लूटकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दुर्ग पुलिस ने इस लूटकांड में मेवाती गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस केस में अब भी दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. बीते 27 अगस्त को दुर्ग में तीन एटीएम सेंटर से 76 लाख रुपये कैश लूटकर मेवाती गैंग के सदस्य फरार हो गए थे.
एटीएम सेंटर को कैसे बनाया था निशाना ? (Durg Crime News): आरोपियों ने गैस कटर से तीन एटीएम सेंटर को निशाना बनाया था. गैस कटर से एटीएम सेंटर को काटा और फिर आरोपियों ने 76 लाख रुपये कैश पार कर दिए. एटीएम मशीन के लोहे के पैनल को गैस कटर से काट कर उसमे रखे कैश को आरोपियों ने पार किया था. पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वह मेवात हरियाणा के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने तीन लाख रुपये नगद और घटना में इस्तेमाल किए गए गैस सिलेंडर और ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिले लीड पर जांच की. उसके बाद आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को कामयाबी मिली
कैश लूटकांड के बाद एटीएम सेंटर में लगाई आग: पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मेवाती गैंग के आरोपियों ने एटीएम सेंटर में लूट के बाद उसे आग के हवाले कर दिया था. इस केस की जांच के लिए दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने एक जांच टीम बनाई. पुलिस टीम ने पहले सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और फिर बारीकी से जांच को शुरू किया.
चार आरोपियों ने दिया था लूट कांड को अंजाम: पुलिस के मुताबिक चार आरोपियों ने इस लूट कांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने दुर्ग एटीएम कैश लूटकांड के पुराने केसों की भी जांच की. जिन इलाकों में एटीएम सेंटर में इस तरह की घटना हुई थी. उसकी जांच की गई. जिसके बाद आरोपियों का हुलिया पता कर पुलिस ने लगातार जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया. सबसे पहले पुलिस ने निसार खान नाम के आरोपी को हिरासत में लिया. फिर उससे पूछताछ की गई. फिर उसने अपने साथियों का नाम उगल दिया. आरोपी ने सरबाज खान,नसीम खान और आरिफ खान का नाम बताया. फिर उसके बाद पुलिस ने हरियाणा से सरबाज को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने एलपीजी सिलेंडर खरीदने और ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी करने की बात भी कबूली है. कैश लूटकांड के बाद आरोपियों ने चोरी की रकम को आपस में बांट लिया. पुलिस को इस केस में तीन लाख रुपये कैश मिला है. बाकी रकम का पता करने में पुलिस की टीम जुटी हुई है.