ETV Bharat / state

Durg Crime news: दुर्ग में सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - भिलाई अमलेश्वर थाना क्षेत्र

दुर्ग में सूने मकान में चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तकरीबन 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई. आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात, स्कूटी सहित अन्य सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Theft in an empty house in Durg
दुर्ग में सूने मकान में चोरी
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 2:15 PM IST

सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: दुर्ग भिलाई में सूने मकानों में हाथ साफ करने वाले 6 आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये शातिर चोर स्कूटी से घूमघूम कर सूने मकानों की रेकी करते थे. दुर्ग पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 11 लाख के जेवरात सहित स्कूटी बरामद किया गया है.

ऐसे देते थे चोरी को अंजाम: भिलाई अमलेश्वर थाना क्षेत्र सूने मकानों में सेंध लगाकर ये चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने कुछ 6 मामले के आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये स्कूटी से घूमकर रेकी करते हुए चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित किया. टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. गहनता से जांच की गई.

Raipur News: 16 लाख की चोरी करने वाला इंटरस्टेट आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur News: चोरी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख रुपए पुलिस ने किए थे रिकवर
Rajnandgaon News: सूने मकान से 28 लाख के जेवर की चोरी, 6 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को जांच के दौरान दिखा संदेही: सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को एक संदेही घटना स्थल पर दिखा, जो घटना के बाद स्कूटी में घटना स्थल से पचपेड़ी नाका होते हुये माना रायपुर की ओर जा रहा था.पुलिस ने आगे के सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी का पता किया. आरोपी धमतरी रोड तक दिखाई दिया. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद संदेही की पहचान सुरेन्द्र विश्वकर्मा के तौर पर हुई. टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपी ने किया गुमराह: शुरुआती पूछताछ के दौरान सुरेन्द्र ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी अपने साथी जितेन्द्र विश्वकर्मा के साथ मिलकर वुल-लैण्ड कॉलोनी में बीते तीन माह से सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी का सामान लक्ष्मी नगर रायपुर निवासी शिवशंकर राय को बेचता था.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, स्कूटी, लोहे की रॉड सहित नगद राशि पुलिस ने जब्त कर लिया है. सभी आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है.

सूने मकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: दुर्ग भिलाई में सूने मकानों में हाथ साफ करने वाले 6 आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये शातिर चोर स्कूटी से घूमघूम कर सूने मकानों की रेकी करते थे. दुर्ग पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 11 लाख के जेवरात सहित स्कूटी बरामद किया गया है.

ऐसे देते थे चोरी को अंजाम: भिलाई अमलेश्वर थाना क्षेत्र सूने मकानों में सेंध लगाकर ये चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने कुछ 6 मामले के आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये स्कूटी से घूमकर रेकी करते हुए चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित किया. टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. गहनता से जांच की गई.

Raipur News: 16 लाख की चोरी करने वाला इंटरस्टेट आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur News: चोरी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख रुपए पुलिस ने किए थे रिकवर
Rajnandgaon News: सूने मकान से 28 लाख के जेवर की चोरी, 6 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को जांच के दौरान दिखा संदेही: सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को एक संदेही घटना स्थल पर दिखा, जो घटना के बाद स्कूटी में घटना स्थल से पचपेड़ी नाका होते हुये माना रायपुर की ओर जा रहा था.पुलिस ने आगे के सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी का पता किया. आरोपी धमतरी रोड तक दिखाई दिया. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद संदेही की पहचान सुरेन्द्र विश्वकर्मा के तौर पर हुई. टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपी ने किया गुमराह: शुरुआती पूछताछ के दौरान सुरेन्द्र ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी अपने साथी जितेन्द्र विश्वकर्मा के साथ मिलकर वुल-लैण्ड कॉलोनी में बीते तीन माह से सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी का सामान लक्ष्मी नगर रायपुर निवासी शिवशंकर राय को बेचता था.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, स्कूटी, लोहे की रॉड सहित नगद राशि पुलिस ने जब्त कर लिया है. सभी आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.