दुर्गः पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी एप के जरिए लोगों और दुकानदारों को चूना लगाता था. दुकान से सामान लेने के बाद ऑनलाइन मोबाइल से पैसा भेजता था. जिसके बाद ट्रांजेक्शन का मैसेज भी दिखा देता था. लेकिन रुपए दुकानदार के खाते में नहीं पहुंचते थे. इसके लिए शातिर ठग ने एक फेक एप 'स्पूफ' बना रखा था.
पुलिस लगातार ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. साथ ही ठगों से सावधान रहने के लिए आम जनता को जागरूक भी किया जा रहा है. बावजूद इसके ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही साइबर संगी अभियान चलाकर साइबर से होने वाले अपराध से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं.
तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश
थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत कार्रवाई की जाए. ठगी के मामले में आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराया था. जिसमें आरोप था कि कपड़ा व्यापारी से 4 हजार 500 रुपए और किराना व्यवसायी से 500 रुपए का सामान खरीदने के बाद डिजिटल पेमेंट किया गया था. स्पूफ फोन पे एप के जरिए भुगतान का मैसेज भी दिखाया गया. लेकिन दोनों ही दुकानदारों के खाते में राशि नहीं पहुंची थी.
अंबिकापुर: जेवर साफ करने के नाम पर 45 हजार की ठगी
फोन नंबर से पकड़ा गया आरोपी
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस को आरोपी का नंबर मिला. नंबर से पुलिस आरोपी तक पहुंची. आरोपी अहेफाज खान दुर्ग निवासी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया. वहीं पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर लिया है.