दुर्ग: दुर्ग में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित ट्रक एक घर में जाकर घुस गया. गनीमत रही कि उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त करके ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के सेक्टर 3 के भट्टी थाना के पास का है. यहां थाने के पास ही एक घर और दुकान में सीमेंट से भरा ट्रक जा घुसा. इस दौरान घर में पूरा परिवार सो रहा था. हालांकि उनको कोई चोट नहीं आई. इधर दुकान में कोई भी उस समय मौजूद नहीं था. सभी नाश्ते के लिए बाहर गए थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार: इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवर ने बताया कि स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण ट्रक अचानक अनियंत्रित होने से ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रक में सीमेंट की बोरी लदी हुई थी. ट्रक तिल्दा से बोरसी की ओर जा रही थी.
मंगलवार को पेंड्रा में भी हुआ था हादसा: पेंड्रा में भी मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर कच्चे मकान में घुस गया. हादसे में पूरा मकान जमीदोज हो गया. हादसे के समय घर के आंगन में मवेशी भी बंधे हुए थे, जो कि रफ्तार की चपेट में आ गए. हादसे के बाद मौके से ट्रेलर का ड्राइवर और क्लीनर दोनों फरार हो गए.