ETV Bharat / state

दुर्ग में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक घर में घुसा... फिर जानिए क्या हुआ ? - दुर्ग में बेकाबू ट्रक एक घर में घुसा

Durg news दुर्ग में बेकाबू ट्रक एक घर में जा घुसा. इस दौरान घर में पूरा परिवार सो रहा था. हालांकि किसी को एक खरोच तक नहीं आई. वहीं, जानकारी के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है.

truck rammed into house in Durg
दुर्ग में बेकाबू ट्रक एक घर में घुसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2023, 8:17 PM IST

दुर्ग: दुर्ग में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित ट्रक एक घर में जाकर घुस गया. गनीमत रही कि उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त करके ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के सेक्टर 3 के भट्टी थाना के पास का है. यहां थाने के पास ही एक घर और दुकान में सीमेंट से भरा ट्रक जा घुसा. इस दौरान घर में पूरा परिवार सो रहा था. हालांकि उनको कोई चोट नहीं आई. इधर दुकान में कोई भी उस समय मौजूद नहीं था. सभी नाश्ते के लिए बाहर गए थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार: इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवर ने बताया कि स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण ट्रक अचानक अनियंत्रित होने से ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रक में सीमेंट की बोरी लदी हुई थी. ट्रक तिल्दा से बोरसी की ओर जा रही थी.

मंगलवार को पेंड्रा में भी हुआ था हादसा: पेंड्रा में भी मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर कच्चे मकान में घुस गया. हादसे में पूरा मकान जमीदोज हो गया. हादसे के समय घर के आंगन में मवेशी भी बंधे हुए थे, जो कि रफ्तार की चपेट में आ गए. हादसे के बाद मौके से ट्रेलर का ड्राइवर और क्लीनर दोनों फरार हो गए.

Kondagaon Polling Personnel Died कोंडागांव में चुनाव करवाकर लौट रहे 3 मतदानकर्मियों की सड़क हादसे में मौत, सीएम भूपेश ने जताया दुख
उर्जाधानी कोरबा में बड़ा हादसा, कटघोरा में एक ही परिवार के दो बच्चे तालाब में डूबे, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
पेंड्रा में रफ्तार का कहर, ट्रेलर मकान पर पलटा, कई मवेशी घायल

दुर्ग: दुर्ग में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित ट्रक एक घर में जाकर घुस गया. गनीमत रही कि उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त करके ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के सेक्टर 3 के भट्टी थाना के पास का है. यहां थाने के पास ही एक घर और दुकान में सीमेंट से भरा ट्रक जा घुसा. इस दौरान घर में पूरा परिवार सो रहा था. हालांकि उनको कोई चोट नहीं आई. इधर दुकान में कोई भी उस समय मौजूद नहीं था. सभी नाश्ते के लिए बाहर गए थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार: इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवर ने बताया कि स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण ट्रक अचानक अनियंत्रित होने से ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रक में सीमेंट की बोरी लदी हुई थी. ट्रक तिल्दा से बोरसी की ओर जा रही थी.

मंगलवार को पेंड्रा में भी हुआ था हादसा: पेंड्रा में भी मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर कच्चे मकान में घुस गया. हादसे में पूरा मकान जमीदोज हो गया. हादसे के समय घर के आंगन में मवेशी भी बंधे हुए थे, जो कि रफ्तार की चपेट में आ गए. हादसे के बाद मौके से ट्रेलर का ड्राइवर और क्लीनर दोनों फरार हो गए.

Kondagaon Polling Personnel Died कोंडागांव में चुनाव करवाकर लौट रहे 3 मतदानकर्मियों की सड़क हादसे में मौत, सीएम भूपेश ने जताया दुख
उर्जाधानी कोरबा में बड़ा हादसा, कटघोरा में एक ही परिवार के दो बच्चे तालाब में डूबे, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
पेंड्रा में रफ्तार का कहर, ट्रेलर मकान पर पलटा, कई मवेशी घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.