दुर्ग : राज्य सरकार ने धान खरीदी में किसी भी प्रकार गड़बड़ी न हो इसके लिए कई कड़े कदम उठाए हैं. इसी के तहत किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगने के बाद दुर्ग जिला सहकारी बैंक के CEO सुरेश कुमार निवसरकर के निवास और ऑफिस में EOW की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है.
इस कार्रवाई में ACB के ASP, DSP, TI समेत लगभग 2 दर्जन अधिकारी मौजूद रहे. कई दिनों से EOW को सहकारी बैंक के CEO के खिलाफ शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान EOW की टीम को 7 बैंक अकाउंट, 3 करोड़ के 2 बंगले, जमीन के दस्तावेज और लॉकर में सोने-चांदी के जेवरात की जानकारी मिली.
किसानों के साथ धोखाधड़ी की शिकायत
CEO के खिलाफ किसानों के साथ धान खरीदी में नाप-तौल में धान कम तौलने और किसानों को ऋण से वंचित करने जैसी शिकायतें EOW को मिली थी. EOW ने जिला सहकारी बैंक में CEO के ऑफिस को सील किया. इसके साथ ही कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.
महाराष्ट्र में भी संपत्ति होने की जानकारी
EOW की टीम ने जिला सहकारी बैंक के सीईओ एसके निवसरकर के सिंधिया नगर स्थित दो आवास पर छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई में टीम को दुर्ग में चल-अचल संपत्ति के अलावा महाराष्ट्र में जमीन के दस्तावेज के साथ सोने-चांदी के भी मिले हैं.
पढ़ें- जिला सहकारी बैंक के CEO के घर और ऑफिस में एसीबी का छापा
जानकारी के मुताबिक CEO एसके निवसरकर ने 10 अगस्त 2017 को सीईओ के पद पर ज्वॉइन किया था. इसके पहले इनके पास अतिरिक्त विपणन अधिकारी की जिम्मेदारी थी.