दुर्ग: भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुंचे. इस दौरान भिलाई में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच अंतर्कलह देखने को मिली. इस बीच दुर्ग में दो बड़े नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. इनके बीच का विवाद इतना बढ गया कि दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई. इतना ही नहीं दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई.
दुर्ग में युवा मोर्चा ने अमित साहू के आगमन पर स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां कर रखी थी, लेकिन इसके पहले ही नेहरू नगर चौक के पास जब भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष का काफिला पहुंचा, तो पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के समर्थक और राम जन्मोत्सव समिति के सदस्य उन्हें भिलाई की ओर ले जाने लगे. इसका दुर्ग भाजयुमो के अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने विरोध किया.
प्रेम प्रकाश पांडेय और सरोज पांडेय के समर्थकों में विवाद
दिनेश देवांगन प्रदेश अध्यक्ष को दुर्ग की ओर ले जाने चाहते थे. इसी बात को लेकर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और सरोज पांडेय के समर्थकों में जमकर विवाद हो गया. यह विवाद गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गया, जिससे एक ओर जिलाध्यक्ष और सरोज पांडेय के समर्थक दिनेश देवांगन वापस दुर्ग आ गए. साथ ही दुर्ग में सारे स्वागत के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.
चरम पर भाजपा में गुटबाजी
समर्थक प्रदेश अध्यक्ष को भिलाई की ओर ले गए. जहां उनका कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस पूरी घटना ने दुर्ग जिले में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बीच पड़ी फूट को उजागर कर दिया है. घटना के बाद दुर्ग के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश नजर आया. जब प्रदेश अध्यक्ष दुर्ग कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. इतना ही नहीं घंटों तक भाजपा कार्यालय की स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. इस विवाद को लेकर साफ कहा जा सकता है कि भाजपा में गुटबाजी चरम पर है.