दुर्ग: नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्टी के दिन भी आधार कार्ड सेवा केन्द्र खुला था. जिसके कारण हितग्राहियों ने आधार कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ उठाया. कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश के बाद आधार कार्ड सेवा केन्द्र शनिवार और रविवार को भी अवकाश के दिन खुला रहेगा. इसको लेकर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे. यह निर्णय उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जो शासकीय नौकरी में सेवारत है. छुट्टी के दिन सरकारी सेवक अपने और परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड सुधार करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भिलाई नगर निगम बारिश से पहले हुआ अलर्ट, नालों की सफाई हुई तेज
लंबी लाइन से मिलेगी छुटकारा: आधार कार्ड के लिए अन्य दिनों में लगने वाली लंबी लाइन से भी छुटकारा मिलेगा. शनिवार को अवकाश के दिन हितग्राही अपना आधार कार्ड से संबंधित कार्य करवा सकते हैं. आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि, सुधार के लिए और नया आधार कार्ड बनाने के लिए हितग्राही निगम में पहुंचते हैं. छुट्टी के दिन आधार कार्ड का कार्यालय निगम मुख्य कार्यालय के बंद होने के साथ ही आधार कार्ड सेवा केंद्र बंद हो जाती थी. लेकिन अब आधार कार्ड बनाने का काम हर शनिवार को जारी रहेगा. सप्ताह में 6 दिन आधार कार्ड के कार्यालय सेवाओं के लिए खुले रहेंगे. शनिवार को आधार कार्ड के ऑपरेटरों ने कई हितग्राहियों के आधार कार्ड बनाने और त्रुटि सुधार की प्रक्रिया की आधार कार्ड बनवाने पहुंची.
छुट्टी के दिन आसानी से बन रहे कार्ड: वहीं महिला मंजू साहू, साहिल वर्मा, पम्मी वर्मा ने बताया कि आधार कार्ड की जरूरत हर जरूरी कार्यों के लिए आवश्यक हो गया है. बच्चों का भी आधार कार्ड बनवाना होता है. कुछ त्रुटि होने पर सुधार भी आवश्यक है. जिसको देखते हुए आज शासकीय अवकाश के दिन पहुंचे और आसानी से कार्य हो गया. मुख्य ऑफिस में निरंजन गुप्ता, उमाशंकर साहू और दीप्ति कन्नोजे ने आधार कार्ड केन्द्र में सेवाएं दी.