दुर्ग: दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलिगी मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर भिलाई लौटे आठ लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने चिखली स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया है. इस दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने पूरी तरह एहतियात बरतते हुए सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया है.
दिल्ली के धार्मिक आयोजन में लगभग हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. जिसमें से 200 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग दुर्ग की टीम ने भिलाई लौटे इन आठ लोगों को आइसोलेशन सेंटर में पहुंचा दिया है. जहां इनका दूसरी बार टेस्ट किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने धार्मिक आयोजन में शामिल होने वाले आठ लोगों का नाम जिला पुलिस प्रशासन को बताया था. जिसके बाद जिला पुलिस ने सभी की खोजबीन की. खोजबीन के बाद सभी को स्वास्थ्य विभाग की मदद से आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
दिल्ली पुलिस की टीम की मदद से की जांच
दुर्ग पुलिस को दिल्ली पुलिस से यह सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम को दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल होकर भिलाई आए लोगों की खोजबीन में लगा दिया गया था. 11-12 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन तबलिगी मरकज में देश के बाहर से धार्मिक लोग तकरीर पढ़ने आए थे. उसमें से आठ व्यक्ति भिलाई के रुके हुए हैं. जिसके बाद तत्काल दिल्ली पुलिस टीम के साथ पतासाजी की गई. तब पता चला कि नूर मस्जिद से आठ लोगों आए हुए हैं, जो 7 मार्च को दिल्ली आए हैं.
लोगों को किया गया आइसोलेट
बता दें कि सभी मूलत: खड़गपुर पश्चिम मिदनापुर बंगाल के रहने वाले हैं. लेकिन ये सभी लोग दिल्ली के उस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही भिलाई आ गए थे. जिसमें 4 महिलाएं और 4 पुरूष शामिल हैं.