दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. कोरोना की इस दूसरी लहर ने एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित मरीजों के मिलने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पहली बार जिले में एक ही दिन में 690 मरीज मिले हैं. मंगलवार को 6 मरीजों ने इलाज के दौरान जान गंवा दी है. मौजूदा हालात को देखते हुए नगर निगम ने जिले में 27 इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
दुर्ग जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मार्च के 23 दिनों में 4,083 मरीज मिल चुके हैं. यहां 10 मार्च से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. बढ़ते संक्रमण के बीच मरीजों को बेहतर उपचार के लिए सुविधा मुहैया करवाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. जिले में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 31 हजार 988 हो चुकी है. वहीं 27 हजार 842 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 684 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. इससे पहले 28 सितंबर को 519 मरीज मिले थे. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या अब चिंता का विषय बनती जा रही है. ऐसे में प्रशासन भी मरीजों को इलाज के लिए बेहतर सुविधा मुहैया करवाने और अस्पतालों में बेड की व्यवस्था उपलब्ध कराने में जुट गया है.
27 स्थानों पर बनाया गया कंटेनमेंट जोन
जिले में दुर्ग, भिलाई की स्थिति ज्यादा खराब है. यहां 27 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके साथ ही लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. संक्रमितों के घर तक दवा पहुंचाने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. दुर्ग निगम क्षेत्र के अलावा भिलाई नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
दुर्ग में कोरोना विस्फोट: शहर के 4 वार्डों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
दुर्ग निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन
- केलाबाड़ी चौक
- साहू सदन केलाबाड़ी
- शास्त्री चौक केलाबाड़ी
- पार्षद हामिद खोखर के निवास के पास क्षेत्र
भिलाई नगर निगम के कंटेनमेंट जोन
- भिलाई नगर निगम के जोन 1 के वार्ड
- भिलाई नगर निगम के जोन 2 के वार्ड
- भिलाई नगर निगम के जोन 5 के वार्ड
बढ़ाई जाए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम
कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली थी. बैठक में उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने और तत्काल नई टीम गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही कॉन्टैक्ट टीम के आने-जाने को सहज बनाने के लिए लॉजिस्टिक का प्रबंध करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. कॉल सेंटर के माध्यम से इन सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग होगी.
दुर्ग में कोरोना संक्रमण: सभा-रैली और प्रदर्शन पर रोक
कलेक्टर ने की वैक्सीनेशन की समीक्षा
बैठक में वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा भी की गई. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के मुताबिक वैक्सीनेशन केंद्रों का विस्तार करें. साथ ही हर केंद्र में वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि निगम आयुक्त जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों को वैक्सीनेशन के संबंध में तैयार करें. कोविड की वैक्सीन पूरी तरह सेफ है. जितनी जल्दी वैक्सीन लगेगी, उतनी ही जल्दी कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा.
सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड
शंकराचार्य कोविड-19 हॉस्पिटल और जिला अस्पताल में भी बेड बढ़ाए जाएंगे. कलेक्टर ने सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर को कहा कि इन अस्पतालों में किसी भी तरह की जरूरत हो, तो इसे तुरंत उपलब्ध कराएं. लोगों को सबसे अच्छा ट्रीटमेंट देना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. जरूरी दवाईयों, स्टाफ, खाने-पीने की उपलब्धता और साफ-सफाई की बेहतरीन व्यवस्था होनी चाहिए.
कलेक्टर ने देर रात कोविड सेंटर का किया निरीक्षण
कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने शंकराचार्य कोविड-19 और सेक्टर नौ स्थित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर का देर रात निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने कोविड केयर की तैयारियों का जायजा लिया. कलेक्टर ने बेड की संख्या, आवश्यक दवाईयों, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई आदि चीजों की व्यवस्था भी देखी. कलेक्टर भूरे ने साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से कहा कि डेथ रेट को कम करना सबसे अहम जिम्मेदारी है. इसमें आप लोगों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है.
कोरोना मरीजों की संख्या में दुर्ग ने रायपुर को पछाड़ा
10 मार्च से 23 मार्च तक आंकड़े
10 मार्च को दुर्ग जिले में 102 कोरोना संक्रमित
11 मार्च को 84 नए मरीजों की पहचान
12 मार्च को 106 नए मरीजों की पहचान
13 मार्च को 110 नए मरीजों की पहचान
14 मार्च को 135 नए मरीजों की पहचान
15 मार्च को 154 नए मरीजों की पहचान
16 मार्च को 233 नए मरीजों की पहचान
17 मार्च को 243 नए मरीजों की पहचान
18 मार्च को 281 नए मरीजों की पहचान
19 मार्च को 320 नए मरीजों की पहचान
20 मार्च को 391 नए मरीजों की पहचान
21 मार्च को 345 नए मरीजों की पहचान
22 मार्च को 468 नए मरीजों की पहचान
23 मार्च को 690 नए मरीजों की पहचान
दुर्ग जिले में पिछले हफ्ते के मौत के आंकड़े:
- 17 मार्च को 3 लोगों ने गंवाई जान
- 18 मार्च को एक की मौत
- 19 मार्च को 2 की मौत
- 20 मार्च को 4 लोगों ने गंवाई जान
- 21 मार्च को 2 लोगों की हुई मौत
- 22 मार्च 8 लोगों ने गंवाई जान
- 23 मार्च को 6 लोगों ने गंवाई जान