दुर्ग: रायपुर में हुई सड़क दुर्घटना के विवाद को लेकर दो दिन पहले कुम्हारी थाने में पथराव और हंगामे के मामले पर पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने कांग्रेस नेता कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय समेत 40 से अधिक लोगों के खिलाफ बलवा और शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज किया है.
पुलिस ने उपाध्याय के अलावा कांग्रेस पार्षद धनेश पटेल, सर्वेश वर्मा, बीरू पटेल सहित 40 लोग के खिलाफ मामला दर्ज किया है
पढ़ें- दुर्ग रेलवे स्टेशन पर RPF की कार्रवाई, 150 लोगों पर लगाया अर्थदंड
30 और 31 अक्टूबर को किया गया था हंगामा
पुलिस ने इनके खिलाफ धारा-147, 148, 186, 294, 353, 506 बी के तहत मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि आरोपियों ने 30 और 31 अक्टूबर की आधी रात कुम्हार थाने में घुसकर गाली गलौज और हंगामा किया था. सभी आरोपियों पर थाने पर पत्थरबाजी का भी आरोप है.