दुर्ग: बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक 10 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों ने करीब 6 लाख की लूट करना स्वीकार किया है.
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में और भी मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 आरोपियों का एक गिरोह है जो आए दिन चेन स्नेचिंग करता था.
आरोपियों ने भिलाई नगर थाना क्षेत्र में ही करीब 9 बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है. इसके अलावा एक मामला भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
10 सोने की चैन बरामद
पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नितेश राजपूत, ज्ञानेंद्र पटेल, अर्चित सिंह और जेवरात को खरीदने वाले अभिषेक साहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 सोने की चेन समेत वारदात में उपयोग बाइक बरामद किया है.