दुर्ग: जिले के भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हुआ है. प्लांट में दो अलग-अलग हादसे में 3 कर्मचारी घायल हुए हैं. पहला हादसा मिक्स्चर कार्य के दौरान हुआ है जिसमें दो कर्मचारी घायल हुए हैं. वहीं दूसरा हादसा स्लैम खाली करने के दौरान हुआ है. सभी कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
SM3 कर्मचारी S1 में मिक्स्चर कार्य के दौरान फ्लैम और लेडल टकराने से हादसा हुआ था. वहीं दूसरी घटना MRD में स्लैम खाली करने के दौरान लेडल पलटी होने से हुई है. इसमें एक कर्मचारी घायल हुआ है. सभी घायलों को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों के नाम
घायलों का नाम जितेंद्र कुमार फुलवानी, टिकेश्वर हरमुख और बसंत कुमार राठौर बताया जा रहा है. इनमें से दो बीएसपी कर्मचारी है, वहीं एक टिकेश्वर हरमुख बीएपी में ट्रेनी आपरेटर है.