ETV Bharat / state

दुर्ग में फिर पैर पसारता कोरोना: मंगलवार को 2 की मौत, 7 नए संक्रमण के मामले - कोरोना की पहली लहर

छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है और 7 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से आने के बाद इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

2-died-due-to-corona-infection-in-durg-7-new-cases-came
दुर्ग में पैर पसारता कोरोना
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 10:59 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में कोरोना संक्रमण के मामले आने अब भी कम नहीं हुए हैं. मंगलवार को जिले में संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है और 7 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. दुर्ग जिले में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने से कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं और इसने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. कोरोना के सक्रिय मामलों की सूची में दुर्ग जिला राज्य में दूसरे पायदान पर है. ऐसे में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर तमाम हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए हैं.

31 जुलाई के बाद 9 अगस्त को कोरोना से मौत

दुर्ग में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 131 है. इसी के साथ प्रदेश में दुर्ग जिला एक्टिव मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर है. जबकि सबसे अधिक 144 एक्टिव मरीज बस्तर में हैं. हालांकि पिछले कई दिनों से जिले में संक्रमितों की संख्या कम हुई है. वहीं, 31 जुलाई के बाद से यहां किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन मंगलवार को जिले में संक्रमण से दो मौत होने और 7 नए मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है.

तेलंगाना में बीजेपी नेता की दर्दनाक मौत, कार की डिक्की में बंद कर जिंदा जलाया

कोरोना से अब तक 1794 लोगों की गई जान

कोरोना की पहली लहर से ज्यादा दूसरी लहर ने जिले में खूब तबाही मचाई. हालात ऐसे थे कि ऑक्सीजन की कमी के अलावा अस्पतालों में बेड तक नसीब हो पाना मुश्किल था. बहुत से लोगों को तो ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी. अकेले दुर्ग में ही कोरोना से अब तक 1794 लोगों की मौत हुई है, जबकि जिले में 96643 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में कोरोना संक्रमण के मामले आने अब भी कम नहीं हुए हैं. मंगलवार को जिले में संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है और 7 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. दुर्ग जिले में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने से कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं और इसने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. कोरोना के सक्रिय मामलों की सूची में दुर्ग जिला राज्य में दूसरे पायदान पर है. ऐसे में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर तमाम हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए हैं.

31 जुलाई के बाद 9 अगस्त को कोरोना से मौत

दुर्ग में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 131 है. इसी के साथ प्रदेश में दुर्ग जिला एक्टिव मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर है. जबकि सबसे अधिक 144 एक्टिव मरीज बस्तर में हैं. हालांकि पिछले कई दिनों से जिले में संक्रमितों की संख्या कम हुई है. वहीं, 31 जुलाई के बाद से यहां किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन मंगलवार को जिले में संक्रमण से दो मौत होने और 7 नए मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है.

तेलंगाना में बीजेपी नेता की दर्दनाक मौत, कार की डिक्की में बंद कर जिंदा जलाया

कोरोना से अब तक 1794 लोगों की गई जान

कोरोना की पहली लहर से ज्यादा दूसरी लहर ने जिले में खूब तबाही मचाई. हालात ऐसे थे कि ऑक्सीजन की कमी के अलावा अस्पतालों में बेड तक नसीब हो पाना मुश्किल था. बहुत से लोगों को तो ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी. अकेले दुर्ग में ही कोरोना से अब तक 1794 लोगों की मौत हुई है, जबकि जिले में 96643 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Last Updated : Aug 11, 2021, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.