ETV Bharat / state

दुर्ग में बुधवार को मिले 1647 कोरोना संक्रमित, 11 की मौत - infection rate in durg

दुर्ग में लॉकडाउन लगने के बाद भी कोरोना केस में कोई कमी नहीं आ रही है. हर दिन 35 फीसदी की दर से मरीज मिल रहे हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 1647 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. बुधवार को जिले में 11 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:15 PM IST

दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. जिले में हर दिन 35 फीसदी की दर से मरीज मिल रहे हैं. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी 10 से ऊपर बनी हुई है. जिले में बुधवार को 1647 नए संक्रमित मिले हैं. 11 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. बुधवार को संक्रमण का दर 39.29 फीसदी रहा.

कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार
कोरोना से जिले के पूर्व सीएमएचओ और छत्तीसगढ़ के कोरोना प्रभारी डॉ. सुभाष पांडेय की मौत हो चुकी है. जिले में 4191 लोगों की टेस्टिंग में 1647 नए मरीज मिले हैं. दुर्ग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है. 60,388 संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से होने वाली 991 तक पहुंच गई है. अप्रैल महीने में सिर्फ 13 दिन में 192 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत: रायपुर पहुंची करीब 2 लाख कोरोना वैक्सीन

इस तरह बढ़ते गये मरीज

दिनांकनए मरीजमौत
14 अप्रैल164711
13 अप्रैल1755 18
12 अप्रैल159115
11 अप्रैल165126
10 अप्रैल227227
9 अप्रैल178621
8 अप्रैल2132 19
7 अप्रैल1664 6
6 अप्रैल18389


कोरबा में लॉकडाउन की तस्वीर: शहर में सख्ती आउटर में नरमी, चौराहे पर बंट रहा प्रसाद, मजदूरों से लिया जा रहा काम

इस तरह समझिए जिले में कोरोना से स्थिति

  • दुर्ग में लॉकडाउन 6 से 19 अप्रैल तक
  • कोरोना से 991 की मौत
  • एक्टिव केस 20,663 हजार से अधिक
  • दुर्ग की आबादी लगभग 20 लाख
  • निजी और शासकीय अस्पतालों में कुल 1483 बेड
  • 706 ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर 89
  • 15 दिन में 750 ऑक्सीजन बैड नए हुए तैयार
  • अग्रसेन समाज और जैन समाज ने 18 बेड वाले और 15 बेड ऑक्सीजन सुविधा का नया केंद्र स्थापित किया
  • जिले में 50 से अधिक कंटेनमेंट जोन
  • शहर में चार मुक्तिशाम, जहां रोजाना जल रही लाशें

दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. जिले में हर दिन 35 फीसदी की दर से मरीज मिल रहे हैं. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी 10 से ऊपर बनी हुई है. जिले में बुधवार को 1647 नए संक्रमित मिले हैं. 11 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. बुधवार को संक्रमण का दर 39.29 फीसदी रहा.

कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार
कोरोना से जिले के पूर्व सीएमएचओ और छत्तीसगढ़ के कोरोना प्रभारी डॉ. सुभाष पांडेय की मौत हो चुकी है. जिले में 4191 लोगों की टेस्टिंग में 1647 नए मरीज मिले हैं. दुर्ग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है. 60,388 संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से होने वाली 991 तक पहुंच गई है. अप्रैल महीने में सिर्फ 13 दिन में 192 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत: रायपुर पहुंची करीब 2 लाख कोरोना वैक्सीन

इस तरह बढ़ते गये मरीज

दिनांकनए मरीजमौत
14 अप्रैल164711
13 अप्रैल1755 18
12 अप्रैल159115
11 अप्रैल165126
10 अप्रैल227227
9 अप्रैल178621
8 अप्रैल2132 19
7 अप्रैल1664 6
6 अप्रैल18389


कोरबा में लॉकडाउन की तस्वीर: शहर में सख्ती आउटर में नरमी, चौराहे पर बंट रहा प्रसाद, मजदूरों से लिया जा रहा काम

इस तरह समझिए जिले में कोरोना से स्थिति

  • दुर्ग में लॉकडाउन 6 से 19 अप्रैल तक
  • कोरोना से 991 की मौत
  • एक्टिव केस 20,663 हजार से अधिक
  • दुर्ग की आबादी लगभग 20 लाख
  • निजी और शासकीय अस्पतालों में कुल 1483 बेड
  • 706 ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर 89
  • 15 दिन में 750 ऑक्सीजन बैड नए हुए तैयार
  • अग्रसेन समाज और जैन समाज ने 18 बेड वाले और 15 बेड ऑक्सीजन सुविधा का नया केंद्र स्थापित किया
  • जिले में 50 से अधिक कंटेनमेंट जोन
  • शहर में चार मुक्तिशाम, जहां रोजाना जल रही लाशें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.